2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'बैंग बैंग' की पॉपुलर बनाने के लिए रितिक रोशन ने नया फंडा निकाला है. फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार हैं, और प्रमोशन के नाम पर रितिक बॉलीवुड स्टार्स को बैंग बैंग डेयर चैलेंज दे रहे हैं. रणवीर सिंह के बाद रितिक ने फरहान अख्तर को चुना.
रितिक ने फरहान के लिए ट्विटर पर लिखा, 'तुम प्लेन से कूद सकते हो, हवा से तेज भाग सकते हो, पर क्या दोनों एक साथ कर सकते हो? मैं तुम्हें चैलेंज करता हूं.. मुंबई की सड़कों पर स्काई डाइविंग कॉस्ट्यूम में साइकिल चलाओ.' बस फिर क्या था, अपने दोस्त का चैलेंज पूरा करने निकल पड़े फरहान अख्तर. अपने वीडियो में फरहान कहते हैं, 'रितिक, यू मेंटल ब्वॉय, मैं तुम्हारा डेयर लेता हूं. बैंग बैंग.'
HahaahhhahahahahahahahahahahahaRT @FarOutAkhtar: @iHrithik it's a bird. It's a plane. Nope.. It's my #bangbangdare
http://t.co/eEgsHhmoZC
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 26, 2014
वीडियो में साइकिल चलाते फरहान रास्ते में लोगों का देख हाथ हिला रहे हैं. उन्हें रोक कर रास्ता पूछ रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा का गाना चल रहा है 'दिल धड़कने दो'. वीडियो खत्म होने पर वो रितिक को फ्लाइंग किस देते हुए कहते हैं, 'रितिक माए मेंटल ब्वॉय, ये तुम्हारे लिए.
देखिए वीडियो...