बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर अब अपनी अगली फिल्म 'तूफान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए फरहान कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी फरहान ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म तूफान में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म से जुड़ी एक फोटो भी फरहान ने अब शेयर की है. इस फोटो में फरहान हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा है, 'Storming into the weekend.'
View this post on Instagram
फरहान ने की कड़ी मेहनत
इस फिल्म के किरदार के तौर पर फिट बैठने के लिए फरहान ने जिम में काफी पसीना बहाया है. साथ ही उन्होंने बॉक्सिंग की बारिकियों को समझने के लिए भी काफी काम किया है ताकि वे फिल्म में अपने किरदार में परफेक्शन ला सकें. इसके लिए उन्होंने बॉक्सिंग के कई लेसन भी सीखें हैं. इस फिल्म से जुड़ा पहला लुक भी जारी किया जा चुका है.
Toofan Uthega!! FIRST LOOK! #TOOFAN releasing 2nd October 2020!! 🥊❤️ @excelmovies @ROMPPictures @RakeyshOmMehra @ritesh_sid @mrunal0801 @SirPareshRawal @urfvijaymaurya @ShankarEhsanLoy @Javedakhtarjadu @ZeeMusicCompany #AnjumRajabali #AAfilms pic.twitter.com/iahhC48gDd
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 30, 2019
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब फरहान घायल हो गए. फिल्म शूट के दौरान फरहान के हाथ में चोट लग गई थी. इनके कलाई के पास के हिस्से में फ्रैक्चर हो गया था. फरहान अख्तर की ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है. फिल्म तूफान 2 अक्टूबर 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट कर रहे हैं. फरहान 6 साल बाद मेहरा के साथ काम कर रहे हैं. पिछली बार दोनों ने एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.