लगातार पंद्रह हफ्ते तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद 3 जनवरी को बिग बॉस सीजन-8 खत्म हो जाएगा और उस दिन इस सीजन के विजेता का नाम सामने आ जाएगा.
खास बात ये है कि 'बिग बॉस-8' खेल खत्म होने के अगले ही दिन चार जनवरी को 'बिग बॉस हल्ला बोल' शुरू हो जाएगा. इसमें बिग बॉस के पूर्व पांच सदस्य हिस्सा लेंगे. इनमें राहुल महाजन, संभावना सेठ, एजाज खान, महक चहल और एक पूर्व चैंपियन भी शामिल होगा. ये सीजन आठ के पांच चैंपियंस को चुनौती देंगे. इस शो को फराह खान होस्ट करेंगी. यह शो रात को नौ बजे ही आएगा.
फराह खान ने इस बात की पुष्टि की है. फराह ने कहा, 'मुझे बिग बॉस देखना बहुत पसंद है और इसकी हर बात भी. बिग बॉस हल्ला बोल एकदम अलग ढंग से शो है. सलमान खान शो में बेहतरीन हैं, मै भी दर्शकों के लिए कुछ बेहतरीन किस्म का अनुभव लाना चाहती हूं.'