अभिनेता शाहरुख खान ने मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान को जादू की झप्पी दी है.
दरअसल आज शाहरुख, काजोल और दिलवाले की टीम के साथ गाने की शूटिंग कर रहे हैं. इस गाने को कोरियोग्राफ कर रही हैं फराह खान. शूटिंग के दौरान कड़ाके की ठंड में शाहरुख ने फराह को जादू की झप्पी दी.
फराह ने ट्वीट करके कहा, 'आइसलैंड की इस ठंड से बचने के लिए सबसे गर्म झप्पी है मेरे हॉट फ्रेंड शाहरुख की.'
Best way to beat the Icelandic cold! Warmest hug from my hottest friend @iamsrk
pic.twitter.com/r79GjwRfWo
— Farah Khan (@TheFarahKhan) August 29, 2015
बुल्गारिया में फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के बाद शाहरुख खान और काजोल अपनी टीम के साथ आइसलैंड पहुंच गए हैं. दोनों के बीच एक रोमांटिक गाना वहां फिल्माया जा रहा है.