दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वे हर मुद्दे पर खुलकर बिना बातों को घुमाए अपने विचार रखते हैं. चाहे वो सोनाक्षी सिन्हा पर रामायण से जुड़े सवाल को लेकर तंज कसना ही क्यों ना हो. अब मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ को लेकर बयान दिया है, जिसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है.
टाइगर श्रॉफ क्यों नहीं बन सकते शक्तिमान?
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर पुराने शोज लौटे हैं. रामायण-महाभारत के बाद सुपरहिट शो शक्तिमान की भी वापसी हुई. ये भी ऐलान हुआ कि शक्तिमान का दूसरा पार्ट भी आएगा. इसके बाद फैंस मुकेश खन्ना को नए वर्जन के सुपरहीरो कैरेक्टेर के लिए नाम सुझाने लगे. एक फैन ने बागी 3 के एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम शक्तिमान के कैरेक्टर के लिए सुझाया. लेकिन मुकेश खन्ना को फैन की ये च्वॉइस पसंद नहीं आई.
लौट आए मोगली और बगीरा, दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट होगा 'द जंगल बुक'
View this post on Instagram
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश खन्ना को लगता है कि टाइगर श्रॉफ शक्तिमान का रोल के लिए फिट नहीं बैठेंगे. उनका कहना है कि टाइगर का चेहरा स्प्रिचुअल फील नहीं देता है. मुंबई मिरर से बातचीत से बात मुकेश खन्ना ने कहा- एक्शन की वजह से शक्तिमान फेमस नहीं हुआ था. ये सुपरपावर्स, मैसेज और जिंदगी की वैल्यू को लेकर नोटिस किया गया था. मुकेश खन्ना के मुताबिक, शक्तिमान के रोल के लिए कोई भी बड़ा स्टार फिट नहीं बैठता.
करण जौहर के बेटे को पसंद नहीं है उनकी ये फिल्म, जानिए क्या है वजह
''चाहे वो सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार ही क्यों ना हो. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पहले से स्टार इमेज है.'' खैर, देखना होगा कि शक्तिमान के सीक्वल में कौन एक्टर ये आइकॉनिक रोल निभाता है.