बॉलीवुड फिल्मों का जब भी जिक्र होता है, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' का नाम जरूर आता है. अब से 25 साल पहले 29 दिसंबर 1989 को मैंने प्यार किया फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'मैंने प्यार किया' फिल्म के रिलीज होने के बाद से युवाओं में इश्क को नए तरीके से देखना शुरू हो गया था. आगे जानिए इस फिल्म की कुछ दिलचस्प बातें और मशहूर डायलॉग.
1. अभिनेत्री भाग्यश्री को इस फिल्म के लिए 1 लाख रुपये फीस मिली थी जबकि सलमान खान को सिर्फ 30 हजार रुपये मिले थे.
2. फिल्म में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अंताक्षरी वाला सीन प्रयोग के तौर पर किया था. इस गाने को बनाने में लगभग 3 महीने लगे थे. जबकि गाना सिर्फ 10 मिनट का था.
3. सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को उन दिनों 'लखानी' के एड में देखकर फिल्म के लिए पसंद किया था.
4. फिल्म की शूटिंग के वक्त भाग्य श्री की उम्र 18 साल थी. इससे पहले भाग्यश्री सीरियल "कच्ची धूप" में देखी जाती थीं.
5. फिल्म में जो लड़के और लड़की वाली "फ्रेंडशिप कैप" है वो सूरज बड़जात्या की खुद की टोपी थी.
देखिए, सुनिए और गुनगुनाइए मैंने प्यार किया फिल्म का गाना- दिल दीवाना बिन सजनी के माने ना..
6. सलमान खान की आवाज में दिक्कत की वजह से उनकी पहली फिल्म "बीवी हो तो ऐसी' में उनकी आवाज किसी और से डब करवाई गई थी. लेकिन मैंने प्यार किया में सूरज बड़जात्या ने सलमान की आवाज डब नहीं करवाई थी. सलमान की आवाज फिल्म रिलीज के बाद से पूरी आवाज एक अलग ही तरह का स्टाइल बन गई थी.
7. फराज खान के बेटे 'युसूफ खान' को पहले इस फिल्म के लिए साइन किया गया था. लेकिन काफी बीमार हो जाने के चलते प्रेम का रोल सलमान को मिला.
8. मैंने प्यार किया इंग्लिश में "when Love Calls " के नाम से भी डब की गई थी जो कि कैरेबियन मार्केट में बहुत हिट हुई थी. वहीँ फिल्म को "Te Amo " के नाम से स्पेनिश में भी डब किया गया था.
9. 1990 के 35वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में इस फिल्म को 13 नॉमिनेशंस में से 7 अवार्ड मिले थे, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट मेल डेब्यू, बेस्ट फीमेल डेब्यू, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर शामिल थे.
10. फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने वाले मोहनीश बहल की मां नूतन नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा नेगेटिव किरदार में दिखे. लेकिन बड़जात्या फैमिली से उनके अच्छे रिश्ते थे. सूरज बड़जात्या ने नूतन को यह भरोसा दिलाया कि मोहनीश के किरदार को लोग सालों तक याद रखेंगे.
मैंने प्यार किया फिल्म के कुछ यादगार डायलॉग
1. उदास होना, यूं अकेले में रोना is injurious to health. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
2. दोस्ती की है निभानी तो पड़ेगी ही.
3. एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं होते.
4. दोस्ती का एक उसूल है मैडम- 'नो सॉरी, नो थैंक यू'
5. आज कल दरवाजे को लॉक करके रखने का भी जमाना नहीं रहा यार.