scorecardresearch
 

सलमान खान के 10 धांसू डायलॉग

आज सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन है. सलमान भाई जनता के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार हैं. उनके हर अंदाज पर थियेटर में तालियां और सीटियां गूंज उठती हैं. सलमान का तेरे नाम लुक हो या दबंग में शर्ट के पीछे चश्मा टांगने का अंदाज सब ट्रेंड बन जाता है. हम आपके लिए लेकर आए हैं सलमान के 10 करारे डायलॉग जो जनता के बीच मुहावरों की तरह लोकप्रिय हो गएं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

आज सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन है. सलमान भाई जनता के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार हैं. उनके हर अंदाज पर थियेटर में तालियां और सीटियां गूंज उठती हैं. सलमान का तेरे नाम लुक हो या दबंग में शर्ट के पीछे चश्मा टांगने का अंदाज सब ट्रेंड बन जाता है. हम आपके लिए लेकर आए हैं सलमान के 10 करारे डायलॉग जो जनता के बीच मुहावरों की तरह लोकप्रिय हो गए.

1. दोस्ती का एक उसूल होता है मैडम, नो सॉरी, नो थैंक्यू (मैंने प्यार किया)
2. लोग कहते हैं कि खूबसूरत लड़कियां जब झूठ बोलती हैं तो और भी खूबसूरत लगती हैं (हम आपके हैं कौन)
3. अगर तुम मुझे यूं ही देखती रही तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा (हम दिल दे चुके सनम)
4. इक बार जब मैंने कमिटमेंट कर दी उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता (वांटेड)
5. मेरी एक खासियत है कि मैं मारता कम हूं, घसीटता ज्यादा हूं (बॉडीगार्ड)
6. मुझपर एक एहसान करना कि मुझपर कोई एहसान मत करना (बॉडीगार्ड)
7. हमारा नाम हमारी पर्सनालिटी को शोभा देता है, चुलबुल पांडे उर्फ रॉबिन हुड पांडे (दबंग)
8. मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूं समझ में नहीं (किक)
9. तू लड़की के पीछे भागेगा, लड़की पैसे के पीछे भागेगी, तू पैसे के पीछे भागेगा, लड़की तेरे पीछे भागेगी (वांटेड)
10. हम तुममें इतने छेद करेंगे कि कनफ्यूज हो जाओगे कि सांस कहां से लेें और पादें कहां से (दबंग)

Advertisement
Advertisement