scorecardresearch
 

नच बलिए: उर्वशी को मनाने की कोशिश, वाइल्ड कार्ड जोड़ी बनकर लौटेंगी!

नच बलिए 9 में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली. कभी दोनो रिलेशन में थे. उर्वशी अनुज से शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन उस वक्त अनुज जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थे. दोनों का कहना है कि वे ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
X
अनुज सचदेवा-उर्वशी ढोलकिया
अनुज सचदेवा-उर्वशी ढोलकिया

बीते रविवार एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा को नच बलिए 9 के मंच से बाहर होना पड़ा. किसी को उम्मीद नहीं थी कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस इतनी जल्दी शो से बाहर हो जाएंगी. एलिमिनेशन के बाद उर्वशी ने नच बलिए के फॉर्मेट पर सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस की नाराजगी के बीच खबरें हैं कि मेकर्स उर्वशी और अनुज को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर बुलाने की सोच रहे हैं.

स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि उर्वशी और अनुज को शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बुलाने की कोशिश हो रही है. इस बारे में अभी तक उर्वशी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कमेंट करने से मना कर दिया. वैसे नाराज उर्वशी को शो में फिर से आने के लिए मेकर्स के लिए आसान नहीं होने वाला है.

Advertisement

View this post on Instagram

Kabhi main kahoon kabhi tum kaho.. . . @starplus @banijayasia @apnanuj #UrUj #UrvashiDholakia #UrvashiDholakia9

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

उर्वशी और अनुज की जोड़ी कई बार बॉटम 2 में आ चुकी है. इस बार उर्वशी और अनुज की टक्कर मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह से थी. दोनों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी. इसी वजह से जज अहमद खान और रवीना टंडन को फैसला सुनाने में काफी दिक्कत हुई. रवीना टंडन तो फैसला सुनाते हुए रोने लगी थीं.

एक्स कपल होने के बावजूद नच बलिए में उर्वशी और अनुज की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली. कभी दोनों रिलेशन में थे. उर्वशी, अनुज से शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन उस वक्त अनुज जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थे. दोनों का कहना है कि वे ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं. उर्वशी के दोनों बेटों की अनुज संग भी अच्छी बॉन्डिंग है.

Advertisement
Advertisement