कैटरीना ने भले ही बॉलीवुड के नामी-गिरामी अभिनेताओं के साथ काम किया हो, लेकिन उन्हें रणवीर कपूर के साथ काम करने में खासा मजा आया.
रोमांटिक कॉमेडी ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में रणवीर के साथ दिखाई देने वाली कैटरीना ने कहा कि उन्हें सेट पर बहुत मजा आया, जो रणवीर के कारण ही संभव हुआ. कैटरीना ने कहा कि मुझे रणवीर के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया. वह बहुत मजेदार और काम के प्रति समर्पित सहअभिनेता हैं और उनके साथ ईगो की समस्या भी नहीं है. इंडस्ट्री में अनिल कपूर को अपना सलाहकार मानने वाली कैटरीना ने कहा कि ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ अभिनेता ने उन्हें फिल्मों में सफल होने के टिप्स दिए.
कैटरीना ने कहा कि 'हमको दीवाना कर गए' की शूटिंग के दौरान अनिल ने मुझे बहुत अहम बातें बताईं. उन बातों को मैं कभी नहीं भूलूंगी और मुझे लगता है कि उन्हीं से मेरा कैरियर आगे बढ़ा. ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में रणवीर, कैटरीना और उपेन पटेल के अलावा सलमान खान की भी विशेष भूमिका है. छह नवंबर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म के बारे में कैटरीना ने कहा कि अब तक हजारों रोमांटिक फिल्में बनीं हैं, लेकिन यह कुछ अलग और स्टाइलिश है.