और आखिर में टूट गया कैटरीना के सब्र का बांध. आंसू बेकाबू हो गये और रो पड़ीं कैटरीना. कैटरीना की ये दास्तान है फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के सेट की. कैटरीना शूटिंग में इतनी ज्यादा व्यस्त हो गईं कि लगातार तेईस घंटे तक काम करती रही. वो काम की थकान और भावुकता से भरा पल था.