बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद की बहस में अब एक नाम और जुड़ गया है. यह है सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी का. उन्होंने इस बात को खुले दिल से स्वीकार किया है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म का चलन है.
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हां, यह सभी बात है. मुझे सिर्फ इसी कारण से ब्रेक मिला था. यदि मेरे अंकल महेश भट्ट, जो प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं, न होते तो मैं आज एक्टर न होता. इमरान ने कहा कि उनका केस थोड़ा सा अलग था. उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कोई खास इच्छा नहीं थी कि मैं एक्टर बनूं या इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनूं. लेकिन मैंने अपना कॉलेज पूरा किया और सीधा फिल्मों में आ गया.
अपने बेटे के बारे में बात करते हुए इमरान बोले- मैं अपने सात साल के बेटे अयान को कभी इस बात के लिए फोर्स नहीं करूंगा कि वह फिल्मों में आए. लेकिन यदि कल को वह फिल्मों में आना चाहे, तो उसके लिए रास्ता मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि उसके पिता एक एक्टर और प्रोड़यूसर हैं. फिल्म इंडस्ट्री मेरे बेटे को उस इमेज में देखने की कोशिश करेगी, जो मेरी रही है. उसकी अपनी पहचान उससे दूर हो जाएगी. वे उसे एक फ्रेशर या आउटसाइडर के रूप में अपनी शुरुआत नहीं करने देंगे.
बता दें कि इस समय बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है. करण जौहर के शो पर कंगना के कमेंट से ये बहस शुरू हुई थी और अब बॉलीवुड समय समय पर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दे रहा है.