विद्या बालन की आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में रणबीर कपूर गेस्ट अपीयरेंस करने वाले थे लेकिन अब खबरों की माने तो इस फिल्म में रणबीर नहीं दिखाई देंगे.
दरअसल रणबीर, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण सुम्हारी सुलू के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं. अब विद्या की फिल्म में इमरान हाशमी केमियो करते दिखेंगे. हालांकि फिल्म की टीम में से कोई भी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन यह तय है कि फिल्म में रणबीर की जगह इमरान ही नजर आएंगे. विद्या और इमरान के साथ में 'द डर्टी पिक्चर', 'घनचक्कर' फिल्में की हैं.
कौन है ये लड़की जिसके साथ रणबीर इंटीमेट होते आए नजर?
'तुम्हारी सुलू' में विद्या के ओपोजिट मुंबई थिएटर के जानेमाने अभिनेता, लेखक, निर्देशक मानव कौल हैं. मानव का कहना है कि यह एक रोमांटिक फिल्म है. ये मुंबई में रहने वाले एक परिवार की कहानी है, जो एक पति-पत्नी की खूबसूरत लव-स्टोरी को दिखाता है. फिल्म में मानव के किरदार का नाम अशोक दूबे और विद्या बालन का नाम सुलोचना दूबे है. विद्या को सब सुलू कर कर पुकारते हैं. फिल्म में विद्या और मानव का एक बेटा भी है और विद्या किसी कारणवश रेडियो जॉकी बन जाती हैं.
ये तस्वीर दे रही है सबूत, दीपिका ने हटा दिया रणबीर के नाम का टैटू
फिल्म को अतुल कसबेकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिनकी फिल्म 'नीरजा' को हाल ही में नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म के डायरेक्टर एड फिल्म मेकर सुरेश त्रिवेणी हैं, जिनकी ये पहली फिल्म है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है.