कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में दशहत का माहौल है. इस बीच एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बुरी खबर सामने आई है. दिग्गज अमेरिकन स्क्रीनराइटर टैरेंस मैकनली की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. टैरेंस की उम्र 81 साल थी.
कोरोना की वजह से अमेरिकन स्क्रीनराइटर का निधन
फ्लोरिडा के अस्पताल में मंगलवार को टैरेंस ने आखिरी सांस ली. टैरेंस प्रतिष्ठित एमी और टोनी अवॉर्ड्स से सम्मानित थे. टैरेंस ने प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि टैरेंस लंग कैंसर के सर्वाइवर थे. जैसे ही सोशल मीडिया पर टैरेंस के निधन की खबर आई, फैंस और सेलेब्स शॉक्ड रह गए. सभी ने उनके निधन पर दुख जताया है. ब्रिटिश एक्टर और कॉमेडियन जैम्स कॉर्डन ने टैरेंस के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- वे सच में जैंटलमैन थे. थियेटर के प्रति उनका कमिटमेंट देखने लायक था. उन्हें काफी मिस किया जाएगा.
Saddened to hear of the passing of Terrence McNally. He was an absolute gentleman and his commitment to the theatre was unwavering. He will be missed by so many of us
— James Corden (@JKCorden) March 24, 2020
So incredibly saddened by the passing of the great Terrence McNally—virtuosic playwright, fearless LGBT activist, and steadfast friend. There will never be another one like him. pic.twitter.com/LpQXGdsgnm
— Cynthia Nixon (@CynthiaNixon) March 24, 2020
कोरोना के कारण 1 महीने से इटली के कमरे में कैद सिंगर श्वेता पंडित, बयां किया दर्द
टैरेंस को the bard of American theater भी कहा जाता था. उनका इंडस्ट्री में 60 सालों का करियर था. उनके प्ले, ओपेरा और म्यूजिकल्स दुनियाभर में परफॉर्म किए जाते थे. टैरेंस प्यार, एड्स, होमोफोबिया जैसे कंटेंट के बारे में लिखा करते थे. उनके बेहतरीन कामों में प्ले लव वैलोर कंपैशन, मास्टर क्लास के अलावा बुक किस ऑफ द स्पाइडरवुमन, रैगटाइम शामिल हैं.
लॉकडाउन के बाद अमिताभ बच्चन की हाथ जोड़कर अपील, सुनें आदेश प्रधान का
बात करें कोरोना वायरस की तो, कई हॉलीवुड सेलेब्स इसकी चपेट में हैं. हॉलीवुड से टॉम हैंक्स, हार्वे वीन्सटीन जैसे कई सितारे हैं जो कोराना पॉजिटिव हैं. इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. मालूम हो कोराना का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और 50 साल पार कर चुके लोगों को है. ऐसे में पहले से बीमारी का सामने कर रहे लोगों को कोरोना जल्दी अपनी चपेट में लेता है.