scorecardresearch
 

बारिश 2: किसिंग सीन को लेकर नर्वस थीं आशा, डायरेक्टर से बोलीं- हमारा शो तो घरेलू है ना

आशा ने कहा- जब मैं किसिंग सीन शूट कर रही थी तो मैं बहुत अजीब फील कर रही थी. शरमन ने मुझे कम्फर्टेबल किया. नंदिता मैम ने भी मुझे समझाया. जब सीन शूट हो गया तो पूरी टीम ने मेरा मजाक बनाया.

Advertisement
X
आशा नेगी और शरमन जोशी
आशा नेगी और शरमन जोशी

आशा नेगी की वेब सीरीज बारिश का दूसरा सीजन आउट हो चुका है. इस वेब सीरीज में आशा के अपोजिट शरमन जोशी हैं. वेब सीरीज में आशा ने पहली बार स्क्रीन पर किसिंग सीन दिया है. इस सीन को लेकर पहले तो आशा थोड़ी नर्वस हो गई थीं लेकिन बाद में वो इसके लिए मान गई थी. अब आशा ने इसके बारे में बातचीत की है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में जब आशा से पूछा गया कि पहली बार स्क्रीन पर आपने किस किया, आप नर्वस थी? इस पर आशा नेगी ने कहा- "कुछ समय के बाद हर एक्टर को ये कॉल लेना पड़ता है कि क्या वो इस तरह के सीन करने में सहज है या नहीं. साफ-साफ कहूं तो मैंने कहीं न कहीं ये डिसाइड कर लिया था कि अगर मुझे इस तरह के सीन करने पड़े तो मैं इससे ओके हूं. लेकिन जब नंदिता मैम ने कहा कि इस सीजन में शरमन जोशी संग तुम्हारा एक किसिंग सीन है तो मैं नर्वस हो गई थी. मैंने नंदिता मैम को कहा- ओह, पर हमारा शो तो घरेलू टाइप है ना?''

Advertisement

View this post on Instagram

Anuj ka pyaar aur uski life hai Gauravi 😍 But to find the happiness of the world for her, he lost her love. Watch their story take a new turn in Season 2 of #Baarish, streaming on @altbalaji & @zee5premium on 6th May. @ektarkapoor @shobha9168 #JeetendraKapoor @sharmanjoshi @ashanegi @priyabanerjee @vikramsingh_chauhan @manitjoura @sahilshroff1 @poulomipolodas_official @sheetaltiwarii @i.m.abhishekk @anujsinghduhan @mehranandita @hegdeg @baljitsinghchaddha @bombay.shukla

A post shared by MsNegi (@ashanegi) on

कोरोना संकट में इजरायल में फेमस हुआ वरुण की फिल्म का डायलॉग, जानिए कैसे

32 साल पहले जब रामायण के लक्ष्मण को जाना पड़ा था थाने? दिलचस्प है किस्सा

''लेकिन जब उन्होंने मुझे समझाया कि तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है सीन को इस तरह से फिल्माया जाएगा कि ये बिल्कुल वल्गर नहीं लगेगा. पिछले सीजन में पति-पत्नी के तौर पर हम करीब नहीं आए थे. लेकिन इस सीजन में हम करीब आए. इसलिए ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी तो मैंने हां कर दी.''

किसिंग शूट करते हुए आशा को कैसा लगा?

आगे आशा ने कहा- जब मैं किसिंग सीन शूट कर रही थी तो मैं बहुत अजीब फील कर रही थी. शरमन ने मुझे कम्फर्टेबल किया. नंदिता मैम ने भी मुझे समझाया. जब सीन शूट हो गया तो पूरी क्रू ने मेरा मजाक बनाया (हंसते हुए).

Advertisement
Advertisement