scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बाद किस हाल में बॉयफ्रेंड से मिलेंगी लड़कियां, एकता ने शेयर किया वीडियो

मीम के ऊपर लिखा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान सभी पार्लर बंद हैं और ऐसे में लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड्स से इस तरह मिलने जाएंगी.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

दिग्गज फिल्म निर्माता एकता कपूर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. वह अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े पल अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं और अब वह अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन को ऐलान किया गया है और इन हालातों पर ढेरों मीम्स बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इसी क्रम में एकता ने भी एक मीम शेयर किया है.

एकता कपूर ने जिस मीम को शेयर किया है उसे फिल्म हातिमताई के एक सीन से बनाया गया है. सीन में हातिम की भूमिका निभा रहे जीतेंद्र सुंदरी से पूछते हैं कि वह अपने चेहरे से नकाब हटा दें. इस पर सुंदरी कहती है कि उसे आज तक किसी ने बेनकाब नहीं देखा है. हातिम जब जिद करता है तो सुंदरी अपने चेहरे से नकाब हटा देती है. इसके बाद उसका चेहरा देख कर सभी लोग दंग रह जाते हैं. सुंदरी की बड़ी दाड़ी और मूछें होती हैं और उसके हाथों पर भी बाल उगे होते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Faaab 🤣✅! N fav film of my dad in my childhood #hatimtai

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

मीम के ऊपर लिखा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान सभी पार्लर बंद हैं और ऐसे में लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड्स से इस तरह मिलने जाएंगी. एकता ने इस मीम को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कमाल हो गया. ये बचपन में मेरे लिए मेरे पिता की सबसे पसंदीदा फिल्म थी. एकता द्वारा शेयर किए गए इस मीम को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. लोगों ने कमेंट बॉक्स में ढेरों हंसने वाले इमोजी बनाए हैं और उन्होंने भी फिल्म से जुड़ी उनकी यादें कमेंट बॉक्स में लिखी हैं.

कोरोना मरीजों के लिए पुराने घर को अस्पताल बनाना चाहते हैं कमल हासन

कोरोना के खिलाफ जंग में महेश बाबू के बाद प्रभास ने भी डोनेट किए 1 करोड़

कब रिलीज हुई थी जीतेंद्र की हातिमताई?

एकता कपूर के पिता जीतेंद्र 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक रहे हैं. जीतेंद्र स्टारर फिल्म हातिमताई 1990 में रिलीज हुई थी. 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म का निर्देशन बाबूभाई मिस्त्री ने किया था. फिल्म में जीतेंद्र के अलावा संगीता बिजलानी, जोगिंदर शेली, अमरीश पुरी और आलोक नाथ ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म में संगीत था लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का और ये उस दौर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement