scorecardresearch
 

एकता कपूर ने लिया नागिन 5 के लिए ऑडिशन, कौन बनेंगी अगली नागिन?

एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन का चौथा सीजन चर्चा में बना हुआ है. शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. लेकिन ये क्या नागिन 4 को शुरू हए अभी एक महीना भी नहीं हुआ और एकता कपूर ने नागिन 5 की नागिन के लिए ऑडीशन लेने भी शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन का चौथा सीजन चर्चा में बना हुआ है. शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. लेकिन ये क्या नागिन 4 को शुरू हए अभी एक महीना भी नहीं हुआ और एकता कपूर ने नागिन 5 की नागिन के लिए ऑडीशन लेने भी शुरू कर दिए हैं.

एकता ने लिया नागिन 5 के लिए ऑडिशन?

दरअसल, एकता कपूर अपने फ्रेंड्स संग वेकेशन पर हैं. वेकेशन से वो फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. अब एकता का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एकता कपूर करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी और रिद्धिमा पंडित संग स्वीमिंग पूल में एन्जॉय कर रही हैं.

View this post on Instagram

#Naagin5 Auditions in Process!😍😂🐍 . . @ektaravikapoor @rohitreddygoa @anitahassanandani @ridhimapandit @karishmaktanna . . #Naagin #Naagin4 #NaaginBhagyaKaaZehreelaKhel #NiaSharma #JasminBhasin #Brinda #Nayantara #JasNia #JasViNia #BrinDev #BrinDevTara

Advertisement

A post shared by NAAGIN - COLORS (@naagin.4.colorstv) on

वीडियो में एकता बोल रही हैं कि मैं नागिन 5 के लिए ऑडिशन ले रही हूं. वहीं अनिता, करिश्मा और रिद्धिमा पानी में नागिन डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

हालिया इंटरव्यू में एकता कपूर ने नागिन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी फेमस टीवी फ्रैंचाइजी नागिन पहले सीरियल नहीं बल्कि फिल्म होने वाली थी. एकता ने बताया कि उन्होंने नागिन को एक फिल्म बनाने के लिए सोचा था और कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए ऑफर भी दे दिया था. हालांकि कटरीना और प्रियंका इस ऑफर से खुश नहीं हुईं और फिर एकता ने इसको टीवी सीरियल के तौर पर बनाने का फैसला किया.

नागिन 4 में निया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया और जैस्मिन भसीन लीड किरदार में हैं. इनके अलावा शो में सायंतनी घोष अहम किरदार में हैं. नागिन फ्रैंचाइजी फैंस की फेवरेट है और हमेशा से टीआरपी की रेस में न. 1 पर रही है.

Advertisement
Advertisement