मोहित सूरी ने एक बार फिर अपना सिक्का बॉक्स ऑफिस पर जमा लिया है. उनकी फिल्म 'एक विलेन' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 16.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म 2,539 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी.
यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बताई जा रही है. इस थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है जबकि रितेश देशमुख पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आए हैं.
इस तरह यह भी कहा जा सकता है कि बॉलीवुड की नई फसल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाना शुरू कर दिया है. इससे पहले वरुण धवन और अर्जुन कपूर की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ चुकी हैं और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती भी 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई थी. खान तिकड़ी को अब सावधान हो जाना चाहिए.