अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में एक टीवी शो के लिए सब्जी विक्रेता बन गए. उन्होंने काफी सारी सब्जियां भी बेचीं, लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें सब्जियों के बारे में बहुत कम जानकारी है.
सिद्धार्थ टेलीविजन चैनल कलर्स पर हाल ही में शुरू हुए शो 'मिशन सपने' का हिस्सा बने. उन्होंने राम लाल नाम के एक सब्जी विक्रेता और पर्वतारोही के परिवार को सहायता पहुंचाकर उनके सपने को सच करने में मदद की. इसके लिए सिद्धार्थ ने एक दिन के लिए सब्जी विक्रेता रामलाल की जिंदगी जी और उनकी मदद करने के लिए सब्जियां बेची.

सिद्धार्थ के सामने जब शो की मेजबान सोनाली बेंद्र द्वारा सब्जियों को लेकर पूछे गए सवालों पर अपना ज्ञान प्रदर्शित करने की बारी आई, तो वह नाकाम हो गए. बड़े दर्शक वर्ग के बीच सिद्धार्थ से जब सोनाली ने उन सब्जियों के नाम और उनका दाम पूछे, जो उन्होंने बेचे थे, तो सिद्धार्थ जवाब नहीं दे पाए.
राम लाल के सपने पूरा करने में मदद करने की बात पर सिद्धार्थ ने कहा, 'जैसा कहते हैं कि परोपकार घर से शुरू होता है. इसे ही दिमाग में रखकर मैंने 'मिशन सपने' का हिस्सा बनने का फैसला किया.'