scorecardresearch
 

"डायनों" के लिए खुले लिबर्टी सिनेमा के दरवाजे

दक्षिण मुंबई के अन्य मशहूर सिनेमाघरों की तुलना में कम बिजनेस दे पा रहा लिबर्टी सिनेमा एक साल पहले बंद हो गया था. 19 अप्रैल से शुरु होने जा रहे लिबर्टी सिनेमाघर की पहली रिलीज एक थी डायन होगी.

Advertisement
X

यह वाकई अच्छी खबर है कि मुंबई के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रह चुका लिबर्टी सिनेमा एकता कपूर और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘एक थी डायन’ के साथ एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इससे जहां दर्शकों के चेहरे पर खुशी झलक रही है वहीं निर्माता एकता कपूर और विशाल भारद्वाज के साथ सिनेमाघर के मालिक वज़ीर हुसैन भी काफी खुश हैं.

दक्षिण मुंबई के अन्य मशहूर सिनेमाघरों की तुलना में कम बिजनेस दे पा रहा लिबर्टी सिनेमा एक साल पहले बंद हो गया था. हालांकि पिछले एक साल से फिल्मों का प्रदर्शन न कर रहे लिबर्टी सिनेमा में फिल्म के म्युज़िक लॉंच पार्टीज और अन्य छोटे मोटे समारोह होते रहते हैं. यही वजह है कि नवीनीकरण के जरिये इस सिनेमाघर की खूबसूरती आज भी बचाकर रखी गई है.

मजे की बात यह है कि 19 अप्रैल से शुरु होने जा रहे लिबर्टी सिनेमाघर में चार फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं लेकिन इनमें सबसे आगे है ‘एक थी डायन’. एकता कपूर और विशाल भारद्वाज की ‘एक थी डायन’ से शुरू होने जा रहे लिबर्टी सिनेमा का गौरवशाली इतिहास अगर एक बार फिर दोहराया जाए तो इस पर हैरत मत कीजिएगा बल्कि इसे डायनों का प्रताप समझिएगा.

Advertisement
Advertisement