scorecardresearch
 

'एक थी डायन' में डायन को पहचानना मुश्किल

'शैतान' और 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' में अलग तरह की भूमिका करने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अब डरावनी फिल्म 'एक थी डायन' में नजर आएंगी.

Advertisement
X
कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन

'शैतान' और 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' में अलग तरह की भूमिका करने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अब डरावनी फिल्म 'एक थी डायन' में नजर आएंगी.

कल्कि ने कहा है कि यह एक डरावनी फिल्म है जिसमें कोंकणा सेन और हुमा कुरैशी ने भी अभिनय किया है. इसमें दर्शकों के लिए यह तय करना मुश्किल होगा कि तीनों में से डायन कौन हैं.

कल्कि ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनके मुताबिक 'एक थी डायन' एक खास और मौलिक फिल्म है. उन्होंने कहा कि मैंने डरावनी फिल्म में इससे पहले अभिनय नहीं किया है. फिल्म का प्रचार दो दिन में शुरू होने वाला है इसलिए आप डरने के लिए तैयार हो जाइए.

बिजॉय नाम्बियार की 'शौतान' और अनुराग 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' में कल्की के अभिनय की तारीफ हुई थी. कल्कि इसके अलावा करन जौहर की फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में भी अभिनय कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement