scorecardresearch
 

जेल जा चुके हैं एमी जैक्सन के मंगेतर, 3600 करोड़ के हैं वारिस

जानेें कौन हैं एमी जैक्सन के मंगेतर George Panayiotou? नए साल के पहले दिन एमी ने की सगाई. मंगेतर संग एक्ट्रेस ने शेयर की इंस्टा पर फोटो. एक नजर डालते हैं George Panayiotou की प्रोफाइल पर.

Advertisement
X
एमी जैक्सन अपने मंगेतर के साथ (इंस्टाग्राम)
एमी जैक्सन अपने मंगेतर के साथ (इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने नए साल के पहले दिन अपने बॉयफ्रेंड George Panayiotou से सगाई की. एक्ट्रेस ने डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टा अकाउंट पर फोटो भी शेयर की थी. एमी के मंगेतर जॉर्ज मल्टी मिलियनेयर प्लेबॉय हैं. साल 2018 वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस ने जॉर्ज संग रिश्ते को ओपन किया था. एक नजर डालते हैं  George Panayiotou की प्रोफाइल पर.

#1. जॉर्ज UK के अमीर लोगों में आते हैं. लंदन में उनके कई लग्जरी होटल हैं, जिनमें हिल्टन, पार्क प्लाटा, डबल ट्री शामिल हैं. ब्रिटिश प्रॉपर्टी डेवलपर एंड्रस पानायिटू के बेटे हैं. वे एबिलिटी ग्रुप के फाउंडर भी हैं. वे लग्जरी होटल चैन के मालिक  हैं. जॉर्ज अपने पांच भाई-बहनों में से एक हैं. वे अपने पिता की पहली शादी से हैं. उनका एक भाई और तीन सौतेली बहनें भी हैं.

Advertisement

#2. अपने एबिलिटी ग्रुप में जॉर्ज डेवलपमेंट और अधिग्रहण हेड हैं. उन्होंने ये ग्रुप 2004 में जॉइन किया था. उस समय जॉर्ज 16 साल के थे.

1st January 2019 - The start of our new adventure in life 🌈 ✨ I love you. Thankyou for making me the happiest girl in the world 💍❤️

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

#3. जॉर्ज को अपने भाई के साथ मिलकर दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने के जुर्म में छह महीने की जेल हुई थी. साथ ही 18 महीने के लिए बर्खास्त किए गए थे.

#4. जॉर्ज के पिता एंड्रस की नेट वर्थ 40 करोड़ पाउंड है. ये भारतीय मुद्रा के अनुसार, 3600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.

Tis’ the season to be sp✨rkley

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

#5. जॉर्ज ग्लैमर मॉडल Danielle Llyod को भी डेट कर चुके हैं. नवंबर 2014 में दोनों को किस करते हुए देखा गया था.

#6. एमी बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया. खबरों के मुताबिक, एमी 2015 से जॉर्ज को डेट कर रही हैं.

Merry 💋mass ❤️ First Christmas in our new home with family and friends like family ✨🙏🏼 Thankyou @penny_toumbas @88ga @hga003 #DREAMTEAM 👩🏻‍🍳

Advertisement

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

🐷out week

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

#7. एमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नजर आई हैं. कुछ समय पहले वे रजनीकांत की मूवी 2.0 में दिखी थीं. एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने 2009 में Miss Teen World competition जीता था. एमी ने तमिल मूवी Madrasapattinam. से डेब्यू किया. उनकी पहली हिंदी फिल्म ''एक दीवान था'' थी.

Advertisement
Advertisement