बिग बॉस-12 में अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी शुरूआत से ही सभी का ध्यान खींच रही है. हाल ही में दोनों का एक टास्क के दौरान ब्रेकअप हुआ था. हालांकि अब उनका पैचअप हो चुका है. फिर भी घर की इकलौती रोमाटिंक जोड़ी के रिश्ते में आई दरार को भरने के लिए बिग बॉस ने उन्हें रोमांटिक डेट पर भेजा है.
शुक्रवार के एपिसोड में दोनों को एक डिनर डेट एंजॉय करते दिखाया जाएगा. कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का नया प्रोमो जारी हुआ है. वीडियो में दोनों एक-दूजे का हाथ थामे रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का मजा ले रहे हैं.
अनूप की प्राइस वैल्यू बढ़ी, कंसर्ट की फीस में इतने लाख का इजाफा
इस दौरान दोनों ने कपल डांस भी किया. जसलीन ट्रैडिशनल लुक में हैं, तो भजन सम्राट अनूप जलोटा सूट में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Kya hai ye ek naya mod #JasleenMatharu aur @anupjalota ki love story mein? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/f3R6mb8W7M
— COLORS (@ColorsTV) October 5, 2018
अनूप जलोटा घुटनों पर बैठकर जसलीन को प्रपोज करते हैं. वे जसलीन को गुलाब का फूल देते हुए कहते हैं लव यू. भजन सम्राट का ये अंदाज देखकर जसलीन काफी खुश होती हैं. वे अनूप को गले लगाते हुए कहती हैं- लव यू.
BB12: हाईएस्ट पेड सेलेब हैं अनूप, चौंकाने वाली है श्रीसंत की फीस
पहली बार जसलीन-अनूप का ऐसा रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा. अब तक उन्होंने शो में कभी प्यार का इजहार नहीं किया था. उनकी लव स्टोरी का ये एंगल दर्शकों की शो में रुचि बढ़ाएगा. इस हफ्ते का बिग बॉस एक तरह से जसलीन-अनूप जलोटा के नाम रहा. स्क्रीन पर उन्हें ही ज्यादातर देखा गया है.