scorecardresearch
 

'दो लफ्जों की कहानी' की शूटिंग के लिए कुआलालंपुर में रणदीप हुड्डा और काजल

एक्टर रणदीप हुड्डा मलेशिया के कुआलालंपुर में दीपक तिजोरी के निर्देशन में अपनी अगली फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
Randeep Hooda and Kajal Agarwal
Randeep Hooda and Kajal Agarwal

एक्टर रणदीप हुड्डा मलेशिया के कुआलालंपुर में दीपक तिजोरी के निर्देशन में अपनी अगली फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

इस महीने की शुरुआत में यहीं पर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस (आईफा) का आयोजन किया गया था. रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर इस फिल्म की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रणदीप कूल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्हें सफेद कमीज और लंबे बालों में देखा जा सकता है. तस्वीरों में उनकी सह कलाकार काजल अग्रवाल ने सफेद टॉप पहना है और वह बिना मेकअप के हैं. हुड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'प्यार तो हर जगह है. खूबसूरत और प्रतिभाशाली काजल अग्रवाल .

रणदीप की आखिरी रिलीज फिल्म 2014 में आई 'उंगली' थी. रणदीप इसके साथ ही 'मैं और चार्ल्स' फिल्म की भी शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म 1970 के दशक में बिकिनी हत्यारे के नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज की जिंदगी पर आधारित है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement