scorecardresearch
 

श्रीदेवी की मौत से दुखी हैं दिव्यांका त्रिपाठी, पुराने वीडियो से दी श्रद्धांजलि

पॉपुलर टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी श्रीदेवी के यूं अचानक चले जाने से दुखी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के पुराने वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी और श्रीदेवी
दिव्यांका त्रिपाठी और श्रीदेवी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से पूरा देश सदमे में है. बॉलीवुड, पाकिस्तानी सेलेब्स के अलावा टीवी जगत की हस्तियां भी शोक में हैं. पॉपुलर टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी श्रीदेवी के यूं अचानक चले जाने से दुखी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के पुराने वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

दिव्यांका ने इंस्टा पर श्रीदेवी के 3 वीडियो शेयर किए हैं. ये वीडियो क्लिप टीवी रियलिटी शो नच बलिए-8 के सेट से हैं. जहां श्रीदेवी एक एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. इस सीजन में दिव्यांका ने अपने पति विवेक दहिया के साथ पार्टिसिपेट किया था. सेट पर श्रीदेवी की मौजूदगी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

श्रीदेवी की मौत पर बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी, एक्टर का खुलासा

Advertisement

इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा, इस दिन को कभी नहीं भुला सकतीं. आपने जो मैजिकल मूमेंट्स हम सभी को दिए हैं, उनके जरिए आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगी.

Can't forget this day ever... You'll live forever through the magical moments you've given us. #NachBaliye8 #MomentsWithSriDevi @sridevi.kapoor #Part1

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

World stopped when you moved. #GraceAndBeauty in a frame. #NachBaliye8 #MomentsWithSridevi #Part2

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

In our memories forever... #NachBaliye8 #MomentsWithSridevi #Part3

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी कपूर- पाकिस्तानी एक्टर

बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स भी गमगीन हैं. दिवंगत एक्ट्रेस के साथ फिल्म 'मॉम' में स्क्रीन शेयर कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर से मिले थे. वे भी मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गए थे. एक्ट्रेस के निधन के बाद अदनान बोनी कपूर से मिले. उन्होंने बोनी का दुख बयां करते हुए कहा है कि वे श्रीदेवी के जाने के बाद बच्चों की तरह रो रहे हैं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अदनान ने बताया, फिलहाल मैं दुबई में हूं. पिछली रात मैं बोनी कपूर साहब से मिला था. वह बच्चों की तरह रो रहे थे. श्रीदेवी के चले जाने से पूरा देश सदमे में है.

LIVE: कुछ देर में परिवार को सौंपा जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, डेथ सर्टिफिकेट जारी

श्रीदेवी की मौत से दुखी हैं उनकी ऑनस्क्रीन बेटी

वहीं, फिल्म मॉम में श्रीदेवी की बेटी बनीं सजल अली फिरदौस ने इंस्टाग्राम पर शोक जताते हुए लिखा- मैंने फिर से अपनी मां को खो दिया. एक इंटरव्यू में सजल ने बताया कि श्रीदेवी जी का व्यवहार अद्भुत था. उन्होंने भारत में मुझे मां की कमी महसूस नहीं होने दी और वो इंडिया में मेरी मां थीं. श्रीदेवी एक लेजेंड थीं. उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा.

Advertisement
Advertisement