scorecardresearch
 

Video: दिशा पाटनी ने एक हाथ से किया कार्टव्हील, लोग बोले- वंडर वुमेन

इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिशा पाटनी बॉलीवुड में सबसे फिट सेलेब्स में से एक है. दिशा खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. उनके वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिशा पाटनी बॉलीवुड में सबसे फिट सेलेब्स में से एक है. दिशा खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. उनके वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.

बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की तरह ही वो रोजाना जिम जाती हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए अलग- अलग तरह से स्टंट करती हैं. अब दिशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा एक हाथ से कार्टव्हील करती नजर आ रही हैं. दिशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

वीडियो शेयर करते हुए लिखा-  "Training after ages with my trainer Nadeem Akhtar Parkour." सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोग उन्हें वंडर वुमेन कह रहे हैं. वर्कआउट सेशन के लिए दिशा ने ब्लैक शॉर्ट्स और पिंक टॉप पेयर किया. दिशा अक्सर अपने बोल्ड फोटोज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Training after ages with my trainer @nadeemakhtarparkour88 @flyzonefitness_ 💪🏽❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

वर्क फ्रंट पर, दिशा पाटनी फिल्म भारत में नजर आईं. सलमान खान की फिल्म भारत में कटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं. फिल्म 5 जून को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने धमाल मचाया. फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कोरियन मूवी 'ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म का गाना स्लो मोशन सलमान खान और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया और दर्शकों के बीच काफी फेमस हुआ.

Advertisement
Advertisement