कोरोना वायरस के खौफ ने दुनिया की गति थम सी गई है. बॉलुवड स्टार भी घर में बैठे हैं. ना फिल्म की शूटिंग हो रही है ना ही कहीं असाइमेंट पर जा रहे हैं. ऐसे में सभी स्टार किसी ने किसी बहाने से अपना वक्त बिता रहे हैं. बी टाउन के चर्चित चेहरों में से एक दिशा पाटनी भी अपना वक्त खुद को क्वारनटीन करके बिता रही हैं. पर इस दौरान वह अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्राफ नहीं बल्कि उनकी बहन कृष्णा श्राफ के साथ हैं.
टाइगर की बहन संग दिशा
सोशल साइट पर दिशा पाटनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कृष्णा श्राफ के साथ नजर आ रही हैं. दोनों टिकटॉक वीडियो रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं. दिशा पाटनी इस वीडियो में काफी सुंदर लग रही हैं. उन्होंने व्हाइड टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखी है जो सबका अटेंशन खींचने वाली है. दोनों ने वीडियो में माथे पर बिंदी लगा रखी है, जिससे वे काफी क्यूट लग रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि टाइगर के साथ रिश्ते में आने के बाद कृष्णा से दिशा पाटनी के अच्छे रिश्ते हैं. दोनों की खूब बनती हैं. दोनों अक्सर चिल करते हुए देखी जाती हैं. कई बार तो दोनों जिम में एक साथ वर्कआउट करती हुई भी नजर आई हैं.
भुला दूंगा रिलीज: सिद्धार्थ-शहनाज का अंडरवॉटर रोमांस, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
कोरोना के चलते इटली में मची तबाही, करीना कपूर ने जताया दुख, मांगी दुआ
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में ही दिशा पाटनी की मलंग रिलीज हुई थी. फिल्म ने ठीकठाक बिजनेस किया था जिसके बाद सक्सेस पार्टी हुई थी. वहां दिशा को- स्टार आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ नजर आई थीं.
दिशा अब प्रभु देवा की फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ सलमान खान हैं, जिनके साथ वे पहले भारत में नजर आ चुकी हैं.