scorecardresearch
 

दिशा पाटनी की बेहतरीन फिटनेस का है ये राज, देखिए वायरल वीडियो

इस समय सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा पाटनी डेडलिफ्ट कर रही हैं. अब कहने को तो ये एक्सरसाइज ही काफी मुश्किल है, लेकिन जितने वजन के साथ दिशा इसे कर रही हैं उसे देख फैंस हैरान रह गए हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के फिटनेस के चर्चे खूब होते हैं. एक्ट्रेस सिर्फ एक अच्छी अदाकारा या डांसर नहीं हैं, बल्कि उनकी फिटनेस भी लाजवाब है जो दूसरों को भी प्रेरित करती है. दिशा सोशल मीडिया पर अपनी वर्कऑउट वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उनकी मेहनत और लगन देख हर कोई इंप्रेस हो जाता है.

दिशा पाटनी का वर्कऑउट

इस समय सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा पाटनी डेडलिफ्ट कर रही हैं. अब कहने को तो ये एक्सरसाइज ही काफी मुश्किल है, लेकिन जितने वजन के साथ दिशा इसे कर रही हैं उसे देख फैंस हैरान रह गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दिशा लिखती हैं- ये स्ट्रेंथ ट्रेनिंग है, और आप देख सकते हैं कि मैं बिल्कुल टूट गई हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

🌟140pounds (70 pounds each side)*4 reps 🌟110pounds (55 pounds each side)*10reps #deadlift ⚡️Strength training, and as you can see dying too🤪🤪💪🏽❤️ #strongereveryday💖

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

तापसी पन्नू ने किया ऋतिक रोशन के लिए अपने प्यार का इजहार, ये है एक्टर है रिएक्शन

क्या है तैमूर के क्यूट लुक्स का राज, करीना ने दिया था ये जवाब

ब्लैक लाइव मैटर कैंपेन का हिस्सा

वैसे दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव हो गई हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने खुद को ब्लैक लाइव मैटर कैंपेन के साथ जोड़ा था. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए संदेश दिया था कि सभी रंग सुंदर होते हैं. लेकिन दिशा पाटनी का वो अंदाज लोगों को ज्यादा रास नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. दरअसल क्योंकि दिशा ने पहले कई फेयरनेस क्रीम के एड किए थे, ऐसे में अब उनका इस कैंपेन के साथ जु़ड़ना कई लोगों को अजीब लगा.

View this post on Instagram

🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी ने पिछली बार फिल्म मलंग में काम किया था. फिल्म में उनके काम को सभी ने पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया कमाई की थी. मलंग में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर ने भी अहम रोल निभाया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement