scorecardresearch
 

फिल्म दिलवाले का नया गाना 'मनमा इमोशन जागे' रिलीज

मल्टीस्टारर फिल्म दिलवाले के शानदार गेरुआ के बाद अब इस फिल्म का हिप हॉप गाना मनमा इमोशन जागे रिलीज हो गया है. इस गाने को वरुण धवन और कृति सैनन पर फिल्माया गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'दिलवाले'  का गाना  'मनमा इमोशन जागे'
फिल्म 'दिलवाले' का गाना 'मनमा इमोशन जागे'

मल्टीस्टारर फिल्म 'दिलवाले' के शानदार गेरुआ के बाद अब इस फिल्म का हिप हॉप गाना 'मनमा इमोशन जागे' रिलीज हो गया है. इस गाने को वरुण धवन और कृति सैनन पर फिल्माया गया है.

'मनमा इमोशन जागे' फिल्म का डांसिंग नंबर कहा जा सकता है. इस गाने के हिप हॉप बीट्स पर वरुण धवन कई स्टंट भी करते नजर आ रहे हैं. गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है और इस गाने में स्टंट के साथ रोहित शेट्टी के स्टाइल में फिल्माया गया है. इस गाने को शाहरुख खान और वरुण धवन ने ट्विटर पर शेयर किया है. शाहरुख खान ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा है, क्या आपके मन में इमोशन जाग गए?

 

गाने में कृति सैनन भी अपने अलग अलग स्टाइल्स में शानदार नजर आ रही हैं. इस गाने को आवाज दी है अमित मिश्रा, अनुष्का मनचंदा और अंतरा मित्रा ने. इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्या ने और इसे म्यजिक दिया है प्रीतम ने. फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होगी जिसमें शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

देखें फिल्म 'दिलवाले' का नया गाना 'मनमा इमोशन जागे' का वीडियो:

Advertisement
Advertisement