टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की अचानक खुदकुशी की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री शॉक में है. सेजल को शो दिल तो हैप्पी है जी से फेम मिला था. ये उनका फर्स्ट टीवी शो था. सेजल की को-एक्ट्रेस और शो की लीड रहीं जैस्मिन भसीन इस मौत की खबर मिलने के बाद सदमे में हैं.
स्पॉटबॉय से बातचीत में जैस्मिन ने कहा- 'मैं बहुत ही शॉक्ड और डिस्टर्ब हूं क्योंकि सेजल काफी हैप्पी लड़की थी. हम दोनों का बॉन्ड साथ में बहुत अच्छा था. मुझे कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है कि सेजल ने ऐसा क्यों किया है, लेकिन ये बहुत बुरा है.' इसके अलावा जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर भी सेजल की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सेजल संग एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है.
'दिल तो हैप्पी है जी' एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की खुदकुशी, को-एक्टर ने जताया दुख
बता दें कि दिल तो हैप्पी है जी में जैस्मिन ने हैप्पी मेहरा का किरदार निभाया था. वहीं सेजल शो में सिम्मी खोसला के रोल में थीं. दिल तो हैप्पी है जी सेजल का फर्स्ट शो था. इसके अलावा वो वेब शो आजाद परिंदे में नजर आई थीं. वो कई सारे विज्ञापन भी कर चुकी हैं. आमिर खान संग वो वीवो के एड में नजर आई थीं.
क्या मानसिक रूप से परेशान थी एक्ट्रेस सेजल शर्मा? को-स्टार का बड़ा खुलासा
क्यों किया सेजल ने सुसाइड?View this post on Instagram
सेजल की मौत के पीछे के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सेजल के को-एक्टर अरु वी वर्मा ने उनके सुसाइड की खबर की पुष्टि करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हां ये सच है. मुझे इस खबर को सुनकर झटका लगा है. ये मेरे लिए मानना बहुत मुश्किल है कि सेजल इस दुनिया में नहीं है क्योंकि मैं उससे 10 दिन पहले ही मिला था.'