scorecardresearch
 

को-स्टार की मौत की खबर से सदमे में हैं जैस्मिन भसीन, बोलीं- बहुत बुरा हुआ

दिल तो हैप्पी है जी की को-एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन सेजल की मौत की खबर से सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि सेजल ने ऐसा क्यों किया कुछ समझ नहीं आ रहा.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन और सेजल शर्मा
जैस्मिन भसीन और सेजल शर्मा

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की अचानक खुदकुशी की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री शॉक में है. सेजल को शो दिल तो हैप्पी है जी से फेम मिला था. ये उनका फर्स्ट टीवी शो था. सेजल की को-एक्ट्रेस और शो की लीड रहीं जैस्मिन भसीन इस मौत की खबर मिलने के बाद सदमे में हैं.

स्पॉटबॉय से बातचीत में जैस्मिन ने कहा- 'मैं बहुत ही शॉक्ड और डिस्टर्ब हूं क्योंकि सेजल काफी हैप्पी लड़की थी. हम दोनों का बॉन्ड साथ में बहुत अच्छा था. मुझे कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है कि सेजल ने ऐसा क्यों किया है, लेकिन ये बहुत बुरा है.' इसके अलावा जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर भी सेजल की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सेजल संग एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है. 

'दिल तो हैप्पी है जी' एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की खुदकुशी, को-एक्टर ने जताया दुख

Advertisement

बता दें कि दिल तो हैप्पी है जी में जैस्मिन ने हैप्पी मेहरा का किरदार निभाया था. वहीं सेजल शो में सिम्मी खोसला के रोल में थीं. दिल तो हैप्पी है जी सेजल का फर्स्ट शो था. इसके अलावा वो वेब शो आजाद परिंदे में नजर आई थीं. वो कई सारे विज्ञापन भी कर चुकी हैं. आमिर खान संग वो वीवो के एड में नजर आई थीं.

क्या मानसिक रूप से परेशान थी एक्ट्रेस सेजल शर्मा? को-स्टार का बड़ा खुलासा

 

View this post on Instagram

It's unbelievable that you are no more with us, such a happy girl, your presence would just light up any place, only you know what you were going through that you decided to end your life. I will miss you I wish this would have never happened. Rip @i_sejalsharmaofficial

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

क्यों किया सेजल ने सुसाइड?

सेजल की मौत के पीछे के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन  सेजल के को-एक्टर अरु वी वर्मा ने उनके सुसाइड की खबर की पुष्टि करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हां ये सच है. मुझे इस खबर को सुनकर झटका लगा है. ये मेरे लिए मानना बहुत मुश्किल है कि सेजल इस दुनिया में नहीं है क्योंकि मैं उससे 10 दिन पहले ही मिला था.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement