जोया अख्तर निर्देशित फिल्म "दिल धड़कने दो" को आज पांच साल पूरे हो गए हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अनिल कपूर, शेफाली शाह, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, जरीना वहाब, अनुष्का शर्मा, फरीसन अख्तर जैसे कई बड़े चेहरों ने अभिनय किया था. फिल्म के साथ साथ इसके गाने भी खूब हिट रहे थे. आज फिल्म के पांच साल पूरे हो जाने पर अभिनेत्री जरीना वहाब से आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए.
जरीना वहाब ने बताया- 'अब तक के पूरे करियर में मैंने कभी शूटिंग में इतना एन्जॉय नहीं किया, जितना फिल्म दिल धड़कने दो की शूटिंग के दौरान किया. पूरा एक महीना हम लोग क्रूज पर थे. छोटा सा मेरा रोल था, लेकिन बहुत क्यूट सा रोल था. मैं बहुत एक्साइटेड थी, इतने सारे कलाकारों के साथ काम करने को लेकर.
View this post on Instagram
एक ही टेक में हुई थी इस गाने की शूटिंग
उन्होंने आगे फिल्म के गाने 'गल्लां गुड़ियां' मुझे याद है हमने उसका हिट गाना 'गल्लां' एक ही टेक में कम्प्लीट कर लिया था. डिनर के बाद हमने 1 बजे से रात चार बजे तक गाने की रिहर्सल की. सबने अपना पोजीशन खुद सेट किया और फिर एक घंटे के ब्रेक के बाद 5 से 6 बजे के आसपास हमने एक टेक में ही गाने को खत्म भी कर दिया और हमारा पैकअप भी हो गया.
View this post on Instagram
Giving us strong family goals since 2015. #3yearsofddd #shefalishah #rahulbose
सब लोग बहुत अच्छे थे. फिल्म में हम सब साथ मिलकर सीन की पहले रीडिंग करते थे और फिर ज्यादातर शूट एक टेक में ही कर देते थे. फिल्म में सभी मंझे हुए कलाकार थे, किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. सिर्फ गाना ही नहीं फिल्म की सारी शूटिंग भी बड़े मजे से हुई. मैं ऐसी यूनिट और सह कालकारों के साथ काम का हिस्सा बार बार बनना चाहूंगी.