scorecardresearch
 

'OMG' अब 'धरम संकट में' फंसे परेश रावल

फिल्म 'ओह माय गॉड' (OMG) की सफलता के बाद एक बार फिर से परेश रावल धर्म पर आधारित फिल्म 'धरम संकट में' दिखने वाले हैं. फिल्म का टीजर लॉन्च कर दिया गया है. टीजर लॉन्च के समय अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, अन्नू कपूर और परेश रावल मौजूद थे.

Advertisement
X

फिल्म 'ओह माय गॉड' (OMG) की सफलता के बाद एक बार फिर से परेश रावल धर्म पर आधारित फिल्म 'धरम संकट में' दिखने वाले हैं. फिल्म का टीजर लॉन्च कर दिया गया है. टीजर लॉन्च के समय अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, अन्नू कपूर और परेश रावल मौजूद थे. इस फिल्म की कहानी अंग्रेजी फिल्म 'The Infidel' से प्रभावित है.

फिल्म में एक इंसान के धर्म संकट के बारे में बताया गया है, जिसे कई सालों बाद पता चलता है कि वो किसी और धर्म का पैदा हुआ था. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

देखें 'धरम संकट में' का टीजर:

Advertisement
Advertisement