scorecardresearch
 

उमा थरमन के साथ नजर आएंगे धनुष

अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ओम पुरी, और गुलशन ग्रोवर की तरह पश्चिम में जाकर रोल करने वालों की फेहरिस्त में एक नया नाम और जुड़ गया है.

Advertisement
X
धनुष
धनुष

तमिल-हिंदी ऐक्टर धनुष अब हॉलीवुड में करियर का श्रीगणेश करने जा रहे हैं. वे 'द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गेट ट्रैप्ट इन एन आइकिया कपबोर्ड' में उमा थरमन और अलेग्जेंड्रा ददेरियो के साथ नजर आएंगे.

ईरानी-फ्रांसीसी डायरेक्टर मारजॉन सतरापी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं. इस कॉमिक एडवेंचर में धनुष एजा के किरदार में हैं. जिसे उसकी मां पेरिस सीक्रेट मिशन पर भेजती है. सेट पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, इटली और मोरक्को में 2016 के मध्य में होगी.

जब फिल्म की डायरेक्टर से पूछा गया कि धनुष को चुनने की क्या वजह थी तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं कई भारतीय फिल्में देख रही थी. धनुष स्वाभाविक पसंद के तौर पर उभर कर आए. उनकी समझ, किलर स्माइल और क्षमता ने मुझे प्रभावित किया और लगा कि वे इस किरदार को अच्छे से निभा सकते हैं.'

Advertisement

वे इस बात पर खुश हैं कि फिल्म की शूटिंग भारत में होगी और फिल्म का हीरो भारतीय जादूगर है जो मसखरा और संवेदनशील है. फिल्म को अदिती आनंद ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement