scorecardresearch
 

कोलवरी डी के बाद यूट्यूब पर छाया धनुष का गाना 'राऊडी बेबी', 7 महीने में 60 करोड़ से ज्यादा व्यूज

धनुष का एक गाना फिर से लोकप्रियता के कई मापदंड तोड़ता नजर आ रहा है. साई पल्लवी के साथ धनुष का वीडियो सॉन्ग राऊडी बेबी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
साई पल्लवी संग धनुष
साई पल्लवी संग धनुष

साउथ के सुपरस्टार धनुष की पॉपुलैरिटी सिर्फ भरत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. उनकी फैन फॉलोइंग देश के हर कोने में है. धनुष एक्टर और सिंगर दोनों हैं. वो दक्षिण सिनेमा का जाना माना नाम हैं. लेकिन कोलावरी डी की लोकप्रियता के बाद पूरे देश में उन्हें बड़ी पहचान मिली. बाद में हिंदी फिल्म रांझणा और शमिताभ में शानदार काम से वो देश के घर घर में मशहूर हो गए.

कोलावरी डी के बाद धनुष का एक गाना फिर से लोकप्रियता के कई मापदंड तोड़ता नजर आ रहा है. साई पल्लवी के साथ धनुष का वीडियो सॉन्ग 'राऊडी बेबी' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गाने को इसी साल जनवरी 2019 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. वीडियो सॉन्ग ने करीब 600 मिलियन व्यूज (60 करोड़)  पूरे कर लिए हैं और अभी भी ये खूब वायरल है. ये गाना धनुष और पल्लवी की फिल्म मारी 2 का है. इसे धनुष और धी ने गाय है. ये गाना व्यूज और लाइक्स के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. फिल्म का म्यूजिक युवान शंकर राजा ने कंपोज किया है. गाने में धनुष-साई की बॉन्डिंग कमाल की है. उनके डांस स्टेप्स खूब पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म का ये गाना 600 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. इसे प्रभुदेवा ने कोरियोग्राफ प्रभुदेवा ने किया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस Wunderbar Films ने इस गाने को मिल रही उपलब्धि ट्वीट के जरिए शेयर की है.

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन बालाजी मोहन ने किया है. ये 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड व्यूज मिले थे. ये मूवी साल 2016 में आई फिल्म मारी का सीक्वल है.

Advertisement
Advertisement