scorecardresearch
 

तो इस वजह से शादी नहीं कर रहीं 'देवों के देव महादेव' की पूजा

शादी की अटकलों पर विराम लगाते हुए एक टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने बताया कि वो इस साल शादी नहीं करेंगी.

Advertisement
X
पूजा और कुणाल
पूजा और कुणाल

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपनी शादी की अटकलों पर विराम लगाते हुए एक इंटरव्यू में बताया है कि वो इस साल शादी करने के मूड में नहीं हैं और अगले साल वैवाहिक बंधन में बंधेंगी.

'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस ने साल 2017 में अगस्त के महीने में अपने बॉयफ्रेंड कुणाल वर्मा से सगाई की घोषणा की थी. दोनों 9 साल से रिलेशनशिप में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में पूजा ने बताया '' मैं अपने काम में व्यस्त हूं. मैं और कुणाल अपने-अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं. हमने पिछले साल सगाई की है और हम 2019 से पहले शादी करने के मूड में नहीं हैं.''

'शक्ति' की 'सौम्या' ने शेयर किया अपना गाना, बताई अपनी लव जर्नी

बता दें कि 6 जुलाई को कुणाल ने अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर पूजा ने उनके साथ की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली और उन्हें विश किया. पूजा ने लिखा ''क्या तुम मुझसे शादी करोगे, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और आज तुम्हारा बर्थडे भी है. मैं चाहती हूं तुम्हें वो सब कुछ मिले जिसकी तुम इच्छा रखते हो. मैं दुआ करती हूं कि तुम हमेशा एक खुशमिजाज, स्वस्थ और धनी आत्मा बन कर रहो.''

Advertisement

Will u marry me birthday boy 😍😍😋😋 cos I love you forever and it's ur birthday so I wish u get the only thing which u desire in life and may u be the healthiest wealthiest and the happiest soul ever baby

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on

हाल ही में पूजा और कुणाल राजीव खंडेलवाल के चेट शो में शरीक हुए थे. इस दौरान कुणाल इस बात से खफा दिखे कि उन्हें उनके काम के लिए नहीं बुलाया गया. इस बात पर एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा कि कुणाल शो में एक पर्सनल चीज के बारे में बात कर रहे थे.

शादी के 9 साल बाद पति से अलग हुईं 'कुमकुम' फेम जूही

''ये मुझसे या उनके जीवन से जुड़े किसी इंसान से प्रेरित नहीं था. हर आदमी का अपना स्वभाव होता है. हम सभी के अंदर कुछ अच्छी और कुछ खराब बातें होती हैं. कुणाल के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो खुद की गलती मानते हैं और उसे सुधारने का प्रयास करते हैं.''

Advertisement
Advertisement