आर्केस्ट्रा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का जादू उनके फैन्स पर सिर चढ़कर बोलता है. उनका देसी अंदाज और डांस मूव्स के करोड़ों दीवाने हैं. यही कारण है कि उनके स्टेज शो के दौरान लाखों की संख्या में भीड़ एकत्रित होती है.
अपने स्टेज शो के दौरान सपना अकसर सलवार सूट में ही दिखती हैं. लोग भी उन्हें इसी रूप में ज्यादा देखते हैं, लेकिन सपना के सोशल मीडिया पेज को देखें तो पाएंगे कि वो काफी ग्लैमरस हैं.
हाथ पर टैटू
साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर काफी फैशनेबल कपड़ों में तस्वीरें भी शेयर की हैं. कई मौकों पर सपना चौधरी रैम्प वॉक करती भी दिखी हैं. सपना की तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि उन्हें टैटू का काफी शौक है.
बैक पर टैटू
सपना ने बैक साइड में अपनी नेक के नीचे 'देसी क्वीन' का टैटू बनवाया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने हाथ पर कई जगह टैटू बनाए हैं. हाथ पर बनाए टैटू में एक जगह उन्होंने हिंदी में मां लिखवाया है.
हाथ पर टैटू
कई तस्वीरों में उनके ये टैटू देखे जा सकते हैं जो बताते हैं कि सपना चौधरी टैटू की भी दीवानी हैं.
हाथ पर टैटू
सपना ने कई मौकों पर यह कहा है कि उन्हें देसी लुक अच्छा लगता है लेकिन अब वो काफी मॉडर्न हो चुकी हैं.
हाथ पर टैटू
25 सितंबर 1990 को हरियाणा को रोहतक जन्मीं सपना चौधरी के डांस वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.