scorecardresearch
 

दीपवीर की शादी: स्मृति ने साझा की ये फोटो, को-एक्टर से मिला ऐसा जवाब

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में सिंधी और कोंकणी रीति रिवाजों से शादी कर ली है. दोनों जल्द ही भारत आकर रिसेप्शन देंगे.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की गई तस्वीर
स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की गई तस्वीर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बुधवार को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि, दोनों की तस्वीरें अब तक जारी नहीं की गई हैं. बड़ी बेसब्री से दीपिका-रणवीर की तस्वीरों का इंतजार कर रहे कुछ फैन्स ने तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें नहीं जारी किए जाने के लिए उनका मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक पोस्ट की है.

स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक नर कंकाल पड़ा हुआ है. तस्वीर के कैप्शन में स्मृति ने लिखा, "जब आपने दीपवीर की तस्वीरों का लम्बे वक्त तक इंतजार किया हो." लोगों को ईरानी की यह पोस्ट पसंद आई और इसे खूब लाइक व शेयर किया गया. हालांकि इस शो में स्मृति के को-एक्टर रहे रोनित रॉय ने इस ह्यूमर को थोड़ा और बढ़ा दिया.

Advertisement

ईरानी की पोस्ट पर रोनित ने लिखा- वो जिंदा होगा. वो मिहिर है. बता दें कि स्मृति जब टीवी सीरियरल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में काम करती थीं तब मिहिर उनके पति का किरदार था. जो कि कहानी में बुरे से बुरा मोड़ आने पर भी बार-बार मरकर जिंदा हो जाता था. इस तरह रोनित ने कहीं न कहीं ईरानी के इस जोक पर उन्हीं की टांग खींच ली.

View this post on Instagram

#when you have waited for #deepveer #wedding #pics for too longgggg 🤦‍♀️

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

बता दें कि दीपिका और रणवीर की शादी दो अलग-अलग रीति रिवाजों से हुई है. बुधवार को दोनों ने कोंकणी रीति रिवाजों से शादी की और अब गुरुवार को दोनों सिंधी रीति रिवाजों से शादी कर रहे हैं. शादी में सिर्फ कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है. हालांकि रिसेप्शन जो कि मुंबई और बेंगलुरू में होगा. वहां सभी बॉलीवुड सितारों को बुलाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement