scorecardresearch
 

Met Gala में चौदहवीं का चांद...गाते दिखीं दीपिका, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 7 मई की रात मेट गाला इवेंट में शिरकत की. इस इवेंट में दीप‍िका ने रेड ड्रेस पहनी थी. दीपिका का ये रेड लुक शानदार रहा लेकिन उनका एक वायरल हुआ वीड‍ियो भी लाजवाब है.

Advertisement
X
दीप‍िका
दीप‍िका

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 7 मई की रात मेट गाला इवेंट में शिरकत की. इस इवेंट में दीप‍िका ने रेड ड्रेस पहनी थी. दीपिका का ये रेड लुक शानदार रहा लेकिन उनका एक वायरल हुआ वीड‍ियो भी लाजवाब है. इस वीड‍ियो में दीप‍िका अपनी टीम के किसी मेंबर के साथ गुरुदत्त की फिल्म चौदहवीं का चांद के टाइटल ट्रैक को गाते दिख रही हैं. दीपिका को गाना गाते कम ही मौकों पर देखा गया है.  एक्ट्रेस का ये वीड‍ियो फैन पेज से जारी किया गया है.

Deepika Padukone #salmankhan #sonamkapoor #kareenakapoorkhan #entertainment #actor #actress #anandahuja #wedding #cinema #singer #dancer #lifestyle #timesofindia #hindustantimes #mumbaimirror #makeup #sohailkhan #rheakapoor #mumbai #delhi #kolkata #bangalore #mumbaikar #malaikaarorakhan #kareenakapoor #saifalikhan #cinemababa #sonam #kapoor #indianwedding

A post shared by cinemababa@gmail.com (@cinemababa) on

Advertisement

वायरल है दीपिका पादुकोण का ये लुक, रणवीर सिंह ने इस एक शब्द में किया कमेंट

बता दें मेट गाला में पिछले साल भी दीप‍िका शामिल हुईं थी. दीपिका ने अपने मेट गाला गेटअप की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.उनकी इस तस्वीर को महज 11 घंटों में 8 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और तमाम लोगों ने कमेंट्स भी किए. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- उफ्फ... महज एक शब्द में अपनी भावनाएं जाहिर करने के बाद रणवीर ने दिल वाला इमोजी भी कमेंट में बनाया. मेट गाला 2018 में प्र‍ियंका चोपड़ा भी अनोखे अवतार में पहुंची थी. दोनों एक्ट्रेस के फैंशन सेंस की सोशल मीड‍िया पर तारीफें हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement