दीपिका पादुकोण फिल्म 83 के सेट पर खूब मस्ती कर रही हैं. दीपिका को इस फिल्म के जरिए पति रणवीर सिंह के साथ काम करने का समय तो मिल ही रहा है, साथ ही उनकी नए लोगों से दोस्ती भी हो रही है. दीपिका को फिल्म 83 के सेट पर एक नई दोस्त मिल गई हैं, जिसे वे गर्ल गोल्स भी दे रही हैं. ये नई दोस्त कोई और नहीं बल्कि फिल्म 83 के डायरेक्टर कबीर खान की बेटी सायरा हैं.
दीपिका और सायरा की दोस्ती 83 के सेट्स पर हुई है और ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रही हैं. कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने इंस्टाग्राम पर दीपिका और सायरा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इस तस्वीर से साफ है कि 83 के शूट पर सायरा खूब मस्ती कर रही हैं!! और दीपिका पादुकोण ने उसे कुछ सीरियस गर्ल गोल्स दिए हैं."
मिनी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दीपिका पादुकोण की गोद में सायरा को देखा जा सकता है. इन दोनों के चेहरे से साफ है कि दोनों साथ में बेहद खुश हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 भारत की पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. वहीं दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल निभा रही हैं. साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
फिल्म 83 की शूटिंग फिलहाल इंग्लैंड में हो रही है. फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, साहिल खट्टर, धैर्य करवा और एमी विर्क जैसी स्टार्स हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म के सभी एक्टर्स ने धर्मशाला में पूर्व क्रिकेटर्स कपिल देव, बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ से खास ट्रेनिंग भी ली थी. फिल्म 83 साल 2020 में रिलीज होगी.
दीपिका पादुकोण की बात करें तो वे 83 के अलावा मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में भी काम कर रही हैं.