दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म छपाक की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में फिल्म की दिल्ली में पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा किया गया है. फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए मुंबई में सेटअप लगाने की तैयारी है, लेकिन नए सेटअप के साथ सिक्योरिटी को बढ़ाने की प्लानिंग की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर मेघना अपनी फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर बहुत कंसर्न हैं. वो नहीं चाहती कि फिल्म के रिलीज होने से पहले इससे जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर आए. वैसे इस फिल्म का सब्जेक्ट काफी संवेदनशील है. दीपिका फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है.
दीपिका ने इस फिल्म के लिए अपना लुक भी काफी बदला है. दीपिका के दिल्ली शेड्यूल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले से वायरल हैं. इन तस्वीरों में दीपिका को पहचान माना मुश्किल है. दीपिका के साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दीपिका का एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था. इस वीडियो में दीपिका स्कूल गर्ल के गेटअप में नजर आई थीं. वीडियो में एक्ट्रेस ने स्कूल यूनीफॉर्म पहनी हुई है. वीडियो में दीपिका कुछ खाती हुई भी दिख रही हैं. उन्होंने स्कूल बैग भी पीछे टांगा हुआ था.
फिल्म के अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने की खबरें हैं. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. छपाक की कहानी रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. फिल्म में विक्रांत मैसी लक्ष्मी के रियल लाइफ पति का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम मालती होगा. मूवी का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.