scorecardresearch
 

कोरोना वायरस से सहमीं दीपिका, पेरिस फैशन वीक का दौरा किया रद्द

दीपिका को पेरिस फैशन वीक में भाग लेने के लिए ग्लोबल ब्रैंड लुई विटॉन द्वारा आमंत्रित किया गया था और अभिनेत्री के लिए सभी तरह की तैयारियां भी की गई थीं लेकिन फ्रांस में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी से जुड़े हालिया घटनाक्रम के कारण दीपिका को अपनी यह यात्रा रद्द करनी पड़ी है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण सोर्स इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण सोर्स इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण देश में तो लोकप्रिय हैं हीं, साथ ही अपने कई प्रोजेक्ट्स के चलते वे ग्लोबल स्टार भी बन चुकी हैं. हाल ही में अभिनेत्री को पेरिस फैशन वीक में भाग लेने के लिए मशहूर ग्लोबल ब्रैंड लुई विटॉन द्वारा आमंत्रित किया गया था और अभिनेत्री के लिए सभी तरह की तैयारियां भी की गई थीं लेकिन फ्रांस में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी से जुड़े हालिया घटनाक्रम के कारण दीपिका को अपनी यह यात्रा रद्द करनी पड़ी है.

दीपिका के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शेयर किया कि 'दीपिका पादुकोण पेरिस में चल रहे फैशन वीक में लुई विटॉन के फैशन वीक 2020 शो में भाग लेने के लिए फ्रांस का दौरा करने वाली थीं लेकिन कोरोना वायरस महामारी अब फ्रांस में एक नए चरण में प्रवेश कर चुकी है और इसे देखते हुए उन्होंने अपना दौरा कैंसिल किया है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Powerful Performer of the Year😍❤️ (@deepikapadukone #DeepikaPadukone #Style #Fashion #GainLikes #GainFollowers)

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ❤ (@deepikapiku) on

कोरोना वायरस से अब तक फ्रांस में हो चुकी है दो लोगों की मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना वायरस ने फ्रांस में सौ से अधिक लोगों को प्रभावित किया है जिसके चलते अब तक दो नागरिकों की मौत हो चुकी है. बता दें कि दीपिका एक सफल अभिनेत्री होने के साथ ही फैशन इंडस्ट्री में एक आइकन भी हैं और हाल ही में उन्होंने लुई विटॉन के लिए एक कैंपेन किया था, जिसे दुनिया भर के लोगों से बेहद प्रशंसा मिली थी. दीपिका अपने हर अंतरराष्ट्रीय दौरे के साथ, दीपिका सभी का ध्यान आकर्षित करना बखूबी जानती है. दीपिका को हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता में उनके योगदान के लिए दावोस क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में काम कर रही हैं. क्रिकेट विश्व कप 1983 पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे वही दीपिका उनकी पत्नी बनी हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी एक और फिल्म अनाउंस की थी. वे हॉलीवुड फिल्म दि इंटर्न के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में हैं. दीपिका इसके अलावा अपने एक और प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं और इस फिल्म में वे अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारों के साथ नजर आएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement