दीपिका पादुकोण ने इंडस्ट्री में शुरुआत से ही दिखाया है कि वे कितनी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम से ही लोगों के दिलों में एक छाप छोड़ी थी. इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उन्होंने अलग-अलग तरह की फिल्में कीं. ऐसी ही एक फिल्म थी कॉकटेल. ये फिल्म साल 2012 में रिलीज की गई थी. फिल्म की रिलीज के 8 साल पूरे होने की खुशी में दीपिका पादुकोण ने फिल्म का एक BTS वीडियो शेयर किए हैं और शूटिंग के दिनों की यादें ताजा की हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 2 मिनट 36 सकेंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई सारे फनी मूमेंट्स शामिल हैं. सैफ अली खान अपनी मस्ती में नजर आ रहे हैं और उनकी फनी एक्टिविटीज किसी को भी हंसा सकती हैं. दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी भी शूटिंग के दौरान सैफ अली खान की कंपनी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सैफ अली खान एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ भी शूटिंग के दौरान मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम फिल्म में वैरोनिका था. दीपिका ने फिल्म के 8 साल पूरे होने के जश्न में इंस्टा पर अपना नाम भी बदल कर वैरोनिका कर दिया.
View this post on Instagram
Often I’m asked if there is a moment I would like to relive...The answer is YES!🎉 #8YearsOfCocktail
फैंस का प्यार देख अमिताभ हुए प्रभावित, लोगों के नाम शेयर की खास कविता
सारा अली खान के ड्राइवर को कोरोना, परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
सुपरहिट रहे थे फिल्म के गाने
फिल्म कॉकटेल की बात करें तो इसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस डायना पेंटी ने अपना डेब्यू किया था. दीपिका और सैफ के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, डिंपल कपाड़िया और रणदीप हुड्डा ने भी अहम रोल प्ले किया था. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम थे. फिल्म के गाने दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए गए थे.