scorecardresearch
 

इस एक्टर संग की थी दीपिका ने पहली फिल्म, इमोशनल सीन में खाई मात

द‍ीपिका पादुकोण के लिए शादी के बाद एक बार फिर खुशी का मौका मिला है. वे अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म ऐश्वर्या का पोस्टर
दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म ऐश्वर्या का पोस्टर

द‍ीपिका पादुकोण के लिए शादी के बाद एक बार फिर खुशी का मौका मिला है. वे अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. 5 जनवरी 1986 को जन्मीं द‍ीपिका के करियर को 12 साल हो चुके हैं. दीपिका ने एक्ट‍िंग से पहले मॉडलिंग में हाथ आजमाया था. वे 2005 में किंगफ‍िशर मॉडल अवॉर्ड से नवाजी गई थीं. ऐश्वर्या ने इसी साल मॉडलिंग शुरू की थी.

साल 2006 में दीपिका को उनके करियर की पहली फिल्म मिली, जिसका नाम था ऐश्वर्या. इस कन्नड़ फिल्म में वे एक्टर उपेंद्र के अपोजिट नजर आई थीं. ये कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर सफल साबित हुई थी, लेकिन क्रिटिक्स ने दीपिका की अदाकारी को कमजोर बताया था. रेडिफ डॉट कॉम ने अपने रिव्यू में लिखा था- दीपिका को अपने इमोशन्स पर काम करने की जरूरत है.

View this post on Instagram

Advertisement

moonwalking into #30million 🤓😝 🥳Thank You for the 💕💕💕!!!

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

celebrating her grace,strength & courage... #3YearsOfMastani

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इसके बाद 2007 में फराह खान ने दीपिका को वह फिल्म दी, जिसने उनका करियर सेट कर दिया. ये फिल्म थी ओम शांति ओम. इसमें दीपिका सुपरस्टार शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद दीपिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अगले साल ही उन्होंने रणबीर कपूर के साथ बचना ये हसीनों की. आगे दीपिका की हर साल कोई न कोई फिल्म रिलीज हुई. आज दीपिका बॉलीवुड की मैन स्ट्रीम एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. 

एक समय ऐसा भी आया, जब दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं. दीपिका ने पिछले दिनों कहा था- साल 2014 में डिप्रेशन का शिकार हुईं थीं. भारत में डिप्रेशन का शिकार हुए 90 प्रतिशत लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और इलाज नहीं कराते हैं. मैं भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हूं और मैं इस दौरान काफी डरी-डरी सी रहती थी.

Advertisement
Advertisement