दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक है. दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त है. नवंबर में कपल की शादी को एक साल पूरा हुआ. उन्होंने अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी फैमिली संग सेलिब्रेट की. कपल अक्सर साथ में नजर आता है. दोनों की तस्वीरें खूब अटेंशन ग्रैब करती हैं. अब दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, रविवार को रणवीर और दीपिका ने एक इवेंट में शिरकत की. इवेंट में जब दीपिका रेड कार्पेट पर चलकर आईं तो वो पैपराजी से पूछ रही थी कि मेरे पति आकर गए क्या? वीडियो में दीपिका फिल्म छपाक की डायरेक्टर मेघना गुलजार संग नजर आईं. दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इवेंट में दीपिका ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं. हेयर्स में हाईलाइट्स और हाइ हील्स में दीपिका खूबसूरत नजर आईं.
कब हुई थी दीपिका-रणवीर की शादी?
पर्सनल लाइफ में दीपिका-रणवीर 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे. उनकी शादी इटली के लेक कोमो में संपन्न हुई. उनकी शादी ग्रैंड तरीके से हुई थी. दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
View this post on Instagram
#DeepikaPadukone #meghnagulzar for #StarScreenAwards in Mumbai today #sunday #ManavManglani
वर्क फ्रंट पर दीपिका की फिल्म छपाक का ट्रेलर आज यानी मंगलवार को आने वाला है. रणवीर सिंह से शादी के बाद ये दीपिका की पहली फिल्म होगी. मूवी में दीपिका एसिड सर्वाइवर के किरदार में हैं.
इसके अलावा दीपिका फिल्म 83 में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है. मूवी में दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी के किरदार में हैं.