scorecardresearch
 

चर्चा में दबंग 3 का Yu Karke गाना, सलमान खान ने शेयर किया टीजर

सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेकर लोगों में क्रेज बना हुआ है. अब दबंग 3 से जुड़ा एक नया गाना रिलीज होने वाला है. इस गाने का टीजर फिलहाल रिलीज कर दिया है.

Advertisement
X
20 दिसंबर को दबंग 3 होगी रिलीज
20 दिसंबर को दबंग 3 होगी रिलीज

सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेकर लोगों में क्रेज बना हुआ है. अब दबंग 3 से जुड़े एक गाने का वीडियो रिलीज होने वाला है. इस गाने का टीजर फिलहाल रिलीज कर दिया है.

दबंग 3 के नए गाने का नाम 'यू करके' है. इस गाने का टीजर अब सामने आया है, जिसमें सलमान खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के जबरदस्त डांस स्टेप्स देखे जा सकते हैं. फिल्म के गाने के इस टीजर में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा काफी एनर्जी से भरपूर नजर आ रहे हैं.

सलमान खान ने गाया गाना

इस फिल्म के गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है. अब इस गाने का वीडियो कल सामने आने वाला है. इस गाने की खासियत है कि इसे सलमान खान ने खुद गाया है. सलमान के अलावा इस गाने को सिंगर पायल देव ने गाया. वहीं साजिद-वाजिद ने इसे म्यूजिक दिया है. ये गाना सोनाक्षी सिन्हा के किरदार रज्जो और सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे पर फिल्माया गया है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म दबंग 3 में सलमान खान संग सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर प्रभु देवा बना रहे हैं. ये 20 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement