scorecardresearch
 

मुन्ना बदनाम पर मौनी रॉय नहीं ये एक्ट्रेस करेगी सलमान खान की दबंग 3 में डांस!

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में मुन्ना बदनाम हुआ नाम का आइटम सॉन्ग करने जा रहे हैं. पहले खबर थी कि इस गाने में सलमान के साथ मौनी रॉय होंगी.अब कहा जा रहा है किइसमें कोई और एक्ट्रेस नजर आएगी.

Advertisement
X
दबंग में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)
दबंग में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)

सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 में मुन्ना बदनाम हुआ नाम का आइटम सॉन्ग करने जा रहे हैं, ये बात तो सभी जानते हैं. सलमान इस गाने की शूटिंग फिलहाल मुंबई में कर रहे हैं और इसे वैभवी मर्चेंट कोरियोग्राफ कर रही हैं. जहां पहले खबर थी कि इस गाने में सलमान के साथ मौनी रॉय होंगी, अब खबर आ रही है कि मौनी नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस इस गाने का हिस्सा बनने वाली है.

सलमान के करीबी सूत्रों का कहना है कि इस गाने में मौनी रॉय नहीं बल्क‍ि "लवयात्री" फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन सलमान के साथ नजर आएंगी. लंबे अरसे बाद सुपरस्टार सलमान खान आइटम नंबर करने वाले हैं. कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी सलमान के ट्रेडमार्क डांस मूव्स को नए अंदाज में पेश करने को तैयार हैं. टीम ने एक महीने के अंदर मुंबई में इस आइटम नंबर को शेड्यूल करने का लक्ष्य तैयार किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Finally #maheshwar schedule over #dabangg3 @prabhudheva @arbaazkhanofficial @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

दबंग 3 की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान दो अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे. उनका एक लुक युवा चुलबुल पांडे का है तो दूसरा लुक जवान चुलबुल पांडे का होगा. पुलिस में नौकरी से पहले चुलबुल के साथ क्या हुआ इस कहानी को भी दिखाया जाएगा.

बता दें कि दबंग 3, दिसंबर 20 को रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा होंगी. पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट इंदौर गई हुई थी.

Advertisement
Advertisement