scorecardresearch
 

सलमान खान की दबंग 3 में डिंपल कपाड़िया की एंट्री, निभाएंगी चुलबुल पांडे की मां का किरदार

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करने जा रही हैं. सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में डिंपल की एंट्री हो गई है. 

Advertisement
X
डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करने जा रही हैं. सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में डिंपल की एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में डिंपल, सलमान की मां का किरदार निभाएंगी.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में डिंपल एक लंबे फ्लैशबैक सीक्वेंस में दिखाई देंगी. मूवी में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान के अतीत को दिखाया जाएगा. बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने 'दबंग' में उनकी मां नैनी देवी का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म में उनकी मौत हो गई थी. अब वो फिल्म में नजर आने वाली हैं. एक्शन फ्रैंचाइजी दबंग का ये तीसरा पार्ट पहले पार्ट के प्रीक्वल के साथ-साथ दूसरे पार्ट का सीक्वल भी होगा. इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं.

दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि दबंग 3 के फ्लैशबैक पोर्शन्स में सलमान के रॉबिनहुड बनने से पहले की कहानी को दिखाया जाएगा. एक कैरेक्टर है जो एक अहम सीन के दौरान सलमान की मदद करता है. इस कैरेक्टर के लिए शाहरुख खान के नाम की भी चर्चा है.

Advertisement

सलमान खान ने हाल ही में फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग मध्य प्रदेश में ख़त्म की है. फिल्म के नाइट पोर्शन की शूटिंग मुंबई में होगी. इसका निर्माण सलमान के भाई अरबाज कर रहे हैं.

वहीं डिंपल की बात करें तो बता दें कि वो अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. डिंपल डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट में नजर आने वाली हैं. फिल्म में माइकल कैन, केनेथ ब्रानेज और एरॉन टेलर जॉनसन जैसे सितारे नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 17 जुलाई 2020 को रिलीज़ डेट को लॉक कर लिया गया है. इस फिल्म को नोलन और उनकी पत्नी एम्मा थॉमस प्रोड्यूस कर रही हैं वही एक्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर थॉमस हेस्लिप हैं.

Advertisement
Advertisement