कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है. हजारों की संख्या में मर रहे लोग और लाखों हो रहे संक्रमित, ऐसी स्थिति में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. कोरोना की सबसे बड़ी मार उन दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है जिनकी आमदनी का साधन ही खत्म हो गया है. देश में इसी वर्ग का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. दिहाड़ी मजदूरों के लिए सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड भी कई कदम उठा रहा है. अब इसी कड़ी में यशराज फिल्म्स ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है.
यशराज फिल्म्स की बड़ी पहल
यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का प्रण लिया है. उन्होंने उन हजारों लोगों को आर्थिक सहयाता देने का ऐलान किया है जिनकी लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी छिन गई है. यश चोपड़ा फाउंडेशन सीधे उन लोगों के बैंक खाते में पैसा डालेगी जिनको इस समय आर्थिक सहायता की जरूरत है. उनकी मदद के दायरे में कारपेंटर, स्पॉट बॉय जैसे तमाम लोग शामिल हैं जिनको इस समय तत्काल सहायता चाहिए.
बता दें कि यशराज फाउंडेशन काफी बड़े स्केल पर मदद करने वाली है. वो कई चरणों में बॉलीवुड में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को सहारा देगी. खबरों के मुताबिक यशराज फाउंडेशन 1.5 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है. ऐसे में ये पैसे उन लोगों के लिए आशा की किरण है जिनका इस कोरोना के चलते सब कुछ छिन गया है.
चंद सालों में ही कमा लिया था माधुरी-श्रीदेवी जैसा नाम, रहस्यमयी रही इस एक्ट्रेस की मौत
परेश रावल के बेटे को डेब्यू के लिए अमिताभ बच्चन ने दी बधाई
बॉलीवुड ने रखा देहाड़ी मजदूरों का ख्याल