scorecardresearch
 

शाहरुख की मैं हूं ना की तर्ज पर मुंबई पुलिस की पहल 'मास्क है ना', वीडियो वायरल

मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना के जरिए लोगों को मास्क पहनने का संदेश दिया है. मुंबई पुलिस लगातार बॉलीवुड फिल्मों के जरिए लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचा रही है. मुंबई पुलिस का ये नया वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

देश में जब भी बेहतरीन पुलिस की बात की जाती है तो मुंबई पुलिस का नाम उस में हमेशा शामिल होता है. इस समय जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट खड़ा है, तो मुंबई पुलिस अपने अनोखे अंदाज में लोगों को जागरूक कर रही है. मुंबई पुलिस बॉलीवुड फिल्मों के जरिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है. अब इसी कड़ी में शाहरुख खान की फिल्म का नाम भी जुड़ गया है.

मैं हू ना की तर्ज पर मास्क है ना

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म मैं हू ना तो हर किसी को याद होगी. फिल्म में शाहरुख खान ने मेजर राम का रोल प्ले किया था. अब मुंबई पुलिस ने उसी फिल्म का एक फेमस सीन शेयर किया है. सीन में दिखाया गया है कि सतीश शाह थूंक रहे हैं और उससे बचने के लिए शाहरुख कमाल का स्टंट करते हैं. अब इस सीन को मुंबई पुलिस ने अलग ही ट्विस्ट दे दिया है. उन्होंने ये सीन शेयर करते हुए लिखा- शाहरुख खान को अब ऐसे स्टंट करने की जरूरत नहीं होगी. मास्क है ना.

Advertisement

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहीं दिव्यांका त्रिपाठी, घर में भी पति से रह रहीं दूर

थ्रोबैक: जब सलमान की तारीफ करते नहीं थके आमिर खान, इस फिल्म को बताया था बेस्ट

ये किसी ने नहीं सोचा होगा कि शाहरुख की फिल्म का ये सीन कभी इस अंदाज में भी इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन जो कभी नहीं हुआ वो कर दिखाया है मुंबई पुलिस ने जो लगातार अनोखे अंदाज में लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचा रही है. बता दें कि फराह खान निर्देशित मैं हूं ना साल 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

चेन्नई एक्सप्रेस के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश

वैसे इससे पहले नागपुर पुलिस ने भी शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी थी. वो पोस्टर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा था.

Advertisement
Advertisement