कोरोना वायरस पैन्डेमिक में लोगों की मदद के लिए कई सेलिब्रिटीज सामने आए हैं. किसी ने धनराशि डोनेट किया तो किसी ने अपना ऑफिस दिया. हर कोई अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है. इस बीच फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी अपनी दरियादिली दिखाई है. रोहित ने मुंबई पुलिस के लिए शहर के आठ होटल दिए हैं. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी है.
रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस के लिए शहर के आठ होटलों में उनके रहने का बंदोबस्त किया है. इस दौरान इन होटलों में वे पुलिसकर्मी ठहर सकते हैं जो लोगों की सुरक्षा के लिए घर से बाहर गली-चौराहों में तैनात हैं. मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया- 'रोहित शेट्टी ने शहर के आठ होटल हमारे ऑन-ड्यूटी कोरोना वॉरियर्स के लिए दिए हैं. जिसमें हम आराम कर सकते हैं, नहा सकते हें, हमारे नाश्ते और डिनर का इंतजाम भी किया गया है. हम उनकी इस दयालुता के लिए और हमारी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद कहते हैं.'
#RohitShetty has facilitated eight hotels across the city for our on-duty #CovidWarriors to rest, shower & change with arrangements for breakfast & dinner.
We thank him for this kind gesture and for helping us in #TakingOnCorona and keeping Mumbai safe.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 21, 2020
जैसा कि हम सभी जानते हैं इस वक्त मेडिकल स्टाफ के अलावा पुलिसकर्मी भी जनता की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं. लॉकडाउन का पालन सही से हो इसलिए वे अपने घर से बाहर हैं. इनमें कई लोग ऐसे हैं जो संक्रमण ना फैले इसलिए अपने घर नहीं जा रहे हैं. कुछ कोरोना वॉरियर्स गाड़ियों में सो रहे हैं. तो ऐसे लोगों की मदद के लिए रोहित शेट्टी का यह कदम सराहनीय है.
कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के बाद विक्की कौशल की बिल्डिंग सील, रहते हैं ये फिल्म स्टार्स
रियल लाइफ में भी पति-पत्नी हैं रामायण के दशरथ-कौशल्या, देखें तस्वीरें
इन स्टार्स ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के अलावा शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा आदि सेलेब्स ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सहयोग दिया है. अमिताभ बच्चन ने जरूरतमंदों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली तो वहीं शाहरुख खान ने अपना ऑफिस क्वारनटीन सेंटर के तौर पर दिया.