scorecardresearch
 

लॉकडाउन में ये काम कर रही हैं एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी, कहा- मुझे इससे प्यार है

एक्टिंग के अलावा अगर आप कीर्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालेंगे तो आपको पता चलेगा कि उनका एक्टिंग के अलावा सिंगिंग भी शौक है. कीर्ति की सिंगिंग भी लोग काफी पसंद करते हैं.

Advertisement
X
कीर्ति कुल्हारी
कीर्ति कुल्हारी

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है. कीर्ति के द्वारा निभाया हर किरदार बिल्कुल अलग होता है और उसने दर्शकों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई है. हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर कीर्ति का लेटेस्ट शो Four More Shots Please! रिलीज हुआ है और अभी तक मिले रिव्यू के अनुसार इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

अगर आप कीर्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालेंगे तो आपको पता चलेगा कि एक्टिंग के अलावा उनका सिंगिंग भी शौक है. कीर्ति की सिंगिंग भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया अकाउंट से भी लग जाता है. डीएनए के साथ हालिया बातचीत में कीर्ति ने अपने इसे शौक के बारे में खुलकर बात की है.

View this post on Instagram

Advertisement

My reaction to all those who thought "they had it all figured out" ( including me) till #Corona hit us all... 🤓 Nothing is in our control... It's never been... And this is one of the biggest and hardest lessons this Pandemic is teaching us.. Embrace it.. Accept it..the sooner the better ❤️😁 Photographer: @rahuljhangiani Location: @mandarinstudios Stylist: @pranita.abhi Brand: @appapop HMU: @elishab_Mua Management: @wingmanindia @exceedentertainment

A post shared by Kirti Kulhari (@iamkirtikulhari) on

कीर्ति ने कहा, 'मेरा हमेशा म्यूजिक के प्रति झुकाव रहा है. जब मैं बच्ची थी तो इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सीखती थी, लेकिन अब थोड़ा संभव नहीं हो पाता. मैं हमेशा म्यूजिक से अटैच रही हूं. यहां तक कि मेरे पास एक टीचर भी है, समय मिलने पर हमेशा मुझे कोई सिखाता था जो कि अब मेरे पास समय बिल्कुल नहीं होता. मैं क्लास के लिए जाती या वो आते. अब लॉकडाउन का शुक्रिया कि मैं रियाज दोबारा कर पा रही हूं और मुझे बहुत आनंद भी आ रहा है.'

नया वेब शो लेकर आ रही हैं अनुष्का शर्मा, शेयर किया टीजर

एक्टिंग के सवाल पर नसीरुद्दीन ने क्यों किया सुसाइड का जिक्र? ओम पुरी को किया याद

कीर्ति ने कहा, 'मैं म्यूजिक से काफी जुड़ी हुई हूं. मुझे इससे प्यार है. ये प्यारा है कि लोग मेरे पोस्ट किए वीडियो भी पसंद कर रहे हैं और ये मैंने अभी ही डाले हैं क्योंकि मुझे सिंगिंग पसंद हैं. इसलिए मैं इसे जारी रखूंगी और अपनी सिंगिंग स्किल बेहतर करने पर काम करूंगी.'

Advertisement
Advertisement